Advertisement
रांची : ज्ञान और तकनीक के तालमेल से ही विकास
उषा मार्टिन के निदेशक बृजकिशोर झंवर ने कहा रांची : गांवों के विकास में छोटी-छोटी पहल की अहम भूमिका है. ज्ञान और तकनीकी के साथ तालमेल कर प्रयास को आगे बढ़ाया जाये तो गांवों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा. यह बात उषा मार्टिन के निदेशक बृजकिशोर झंवर ने कही. वह बुधवार को उषा मार्टिन […]
उषा मार्टिन के निदेशक बृजकिशोर झंवर ने कहा
रांची : गांवों के विकास में छोटी-छोटी पहल की अहम भूमिका है. ज्ञान और तकनीकी के साथ तालमेल कर प्रयास को आगे बढ़ाया जाये तो गांवों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा. यह बात उषा मार्टिन के निदेशक बृजकिशोर झंवर ने कही.
वह बुधवार को उषा मार्टिन के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल विभिन्न गांवों के किसानों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान महिलाओं के अनुभव, गांव के स्तर पर हो रहे बदलाव और भविष्य की जरूरतों पर जानकारी प्राप्त की.
श्री झंवर ने कहा कि गांव की प्रगति के लिए खेतीबारी, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ आजीविका पर एकीकृत पहल की जरूरत है. उषा मार्टिन अपने स्कूल और अस्पताल के माध्यम से गांवों की प्रगति में लगा है. सीएसआर के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिलवा कर सशक्त बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव की प्रगति के लिए जरूरी है कि किसान नयी तकनीक का उपयोग करें.
इस दौरान ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान गांव के विकास के बारे में बताया. चतरा गांव के दिलीप महतो ने बताया कि एक एकड़ पर उसने वैकल्पिक खेती के तौर पर केला का उत्पादन शुरू किया है और अभी तक 75 हजार का केला बेच चुका है. टाटी गांव के प्रवीण महतो ने कहा कि शुरू में तरबूज की खेती पर गांव वाले हंसते थे. अब वही उसकी तकनीक को अपनाना चाहते हैं. वह डेढ़ लाख का तरबूज बेच चुका है.
सिलवई के दलसिंह मुंडा ने बताया कि उषा मार्टिन के सहयोग से वह मछली पालन कर रहा है. इस साल 60 हजार रुपये की मछली बेच चुका है. हरातू की सविता देवी ने श्री विधि से धान की खेती, चतरा की श्रुति देवी ने बकरी पालन में बदलाव के बारे में जानकारी दी. इस दौरान महिलौंग, आरा, चतरा, मासु, हेसल, अनगड़ा, टाटी तथा अन्य गांव के लोगमौजूद थे.
10 समूहों के बीच बांटे गये मशरूम के बीज
उषा मार्टिन के ग्रामीण विकास के सौजन्य से कारखाने के इर्द-गिर्द में कार्यरत 10 स्वयंसहायता समूह के बीच मशरूम के बीज का वितरण किया गया. टाटी पूर्वी के प्रवीण महतो, सिलवई के नरेश महतो, श्रुति देवी, निशा देवी, रेणु देवी और दलसिंह मुंडा, मासु के मुल्लु महतो,अनगड़ा के देवनाथ महतो, विभा कुमारी और परीबा भोक्ता, महिलौंग के केदार महतो तथा चतरा के मुन्ना महतो को मशरूम का बीज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement