गांव से पलायन कर रहे हैं ग्रामीणविश्रामपुर/रेहला(पलामू). रेहला थाना क्षेत्र के डेवडर गांव में अज्ञात बीमारी से अब तक हुई चार लोगों की मौत से गांव के लोग सहमे हुए हैं़ ग्रामीणों को इस बीमारी का पूरे गांव में फैलने का डर सता रहा है़ संभावित अज्ञात बीमारी की चपेट से बचने के लिए लोग गांव से पलायन कर रहे है़ यहां उल्लेखनीय है कि एक ही दलित परिवार के चार लोगों की मौत अज्ञात बीमारी से हो चुकी है़ वहीं इसी परिवार के आठ लोग आक्रांत है़ डॉक्टरों को भी इस बीमारी के बारे में कुछ पता नही चल पा रहा है़, जिसके चलते किसी आक्रांत का प्राथमिक उपचार भी यहां नहीं हो पा रहा है़ क्या है लक्षणपीडि़त परिवार के चाचा टुकन रजवार ने बताया कि इस बीमारी से पीडि़त व्यक्ति अंदर से कमजोरी महसूस करने लगता है़ उसके बाद शरीर फुलने लगता है़ 24 घंटे के अंदर पीडि़त की मौत हो जा रही है़ यहां के डॉक्टरांे द्वारा कोई भी दी गयी दवा कारगर साबित नहीं हो रही है. डॉक्टर कई तरह की जांच के बाद भी बीमारी का न तो नाम बता पा रहे है और न ही कोई इलाज कर पा रहे है़ पीडि़त ओझा-गुणी के पास जाकर झाड़-फूंक भी करा रहे हैं. लेकिन कोई फायदा नही हुआ़ इस अज्ञात बीमारी से चार परिवार के सदस्यों व सात पशुओं की जान जा चुकी है़जांच रिपार्ेट नॉर्मल : चिकित्सा प्रभारीविश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि इस अज्ञात बीमारी से आक्रांत सभी लोगांे की व सभी तरह की जांच रिपोर्ट नॉर्मल है़ इसलिए पता नहीं चल पा रहा है कि यह बीमारी क्या है और इसके उपचार में दवा कौन सी चलायी जाये़ सभी पीडि़तों को रिम्स रेफर कर दिया गया है़
BREAKING NEWS
2….सहमे हैं डेवडर गांव के लोग
गांव से पलायन कर रहे हैं ग्रामीणविश्रामपुर/रेहला(पलामू). रेहला थाना क्षेत्र के डेवडर गांव में अज्ञात बीमारी से अब तक हुई चार लोगों की मौत से गांव के लोग सहमे हुए हैं़ ग्रामीणों को इस बीमारी का पूरे गांव में फैलने का डर सता रहा है़ संभावित अज्ञात बीमारी की चपेट से बचने के लिए लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement