Advertisement
रांची : 30 तक हटा लें वाहनों में लगे अतिरिक्त डाला
रांची : बालू ट्रक एसोसिएशन की बैठक रविवार को बिरसा चौक स्थित होटल रासो के सामने स्थित मैदान में हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि लंबे समय से खूंटी में बालू उत्खनन के लिए निविदा नहीं निकाले जाने के कारण गाड़ी मालिकों को क्षति हो रही है. साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी और […]
रांची : बालू ट्रक एसोसिएशन की बैठक रविवार को बिरसा चौक स्थित होटल रासो के सामने स्थित मैदान में हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि लंबे समय से खूंटी में बालू उत्खनन के लिए निविदा नहीं निकाले जाने के कारण गाड़ी मालिकों को क्षति हो रही है.
साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारियों द्वारा गाड़ी मालिकों और चालकों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार की निंदा की. बैठक में गाड़ी मालिकों द्वारा सर्वसम्मति से ओवरलोडिंग बंद करने और गाड़ी कंपनी द्वारा दिया गया डाला के लेबल में बालू उठाव का निर्णय लिया गया.
एस महतो ने कहा कि आज से सभी गाड़ियां अंडर लोडिंग में चलेंगी. जिन वाहन मालिकों ने अतिरिक्त डाला बनवाया है, वे 30 अक्तूबर तक अतिरिक्त डाला हटा लें. निगरानी समिति गठित कर ओवरलोडिंग गाड़ियों को जब्त किया जायेगा. बैठक में अशोक साहू, प्रकाश हेतमसरिया, प्रवीण, हेमंत कुमार, दिनेश गोप, मो. खुर्शीद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement