Advertisement
रांची : पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी
रांची : राज्य भर के पंचायत सचिव शनिवार को 12वें दिन भी हड़ताल पर रहे. रांची के पंचायत सचिव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बैठे रहे. उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. पंचायत सचिव नौ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि मूल […]
रांची : राज्य भर के पंचायत सचिव शनिवार को 12वें दिन भी हड़ताल पर रहे. रांची के पंचायत सचिव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बैठे रहे. उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. पंचायत सचिव नौ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि मूल ग्रेड पे 2400 किया जाना चाहिए.
वहीं पंचायत सचिवों को प्रोन्नति भी नहीं दी जा रही है. बिना प्रोन्नति के ही वे रिटायर हो रहे हैं. पंचायत सचिवों की नियुक्ति भी लंबित रखी गयी है. ऐसे में उनकी मांगों पर सरकार को विचार करने की जरूरत है. जिला मंत्री रईश मल्लिक ने कहा कि हड़ताल के बाद भी सरकार ने मांगों पर विचार नहीं किया, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर सुधीर राम तिवारी, जितेंद्र सिंह, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement