चान्हो : कांग्रेस के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष शिव उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ कमेटी को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. मांडर विधानसभा प्रभारी नेसार अहमद ने सभी पंचायत व प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को अविलंब बूथ कमेटी को सशक्त करने का निर्देश दिया.
कहा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी मांडर विधानसभा में पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी व जीत भी हासिल करेगी. मौके पर रांची जिला वरीय उपाध्यक्ष सनी टोप्पो, महासचिव सुनील उरांव, मांडर प्रखंड अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, इटकी प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, बेड़ो प्रखंड अध्यक्ष महादेव कुजूर, शमशेर आलम, रेखा सांगा, दिनेश राम, सुधीर गुप्ता, अरविंद सिंह, एनामुल हक, जियाउर रहमान, बंधु उरांव, सुनील सिंह, श्रीनाथ ठाकुर, सत्तार अंसारी, होसने उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.