रांची : राज्य के विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. वैसे विद्यालय, जहां शौचालय व पानी की व्यवस्था नहीं हो सकती है, उन्हें बंद करने की बात कही जा रही है. विद्यालयों में बने शौचालय का उपयोग नहीं होने व ताला बंद रहने पर शिक्षकों को कार्रवाई की चेतावनी दी जाती है. दूसरी ओर रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बने सार्वजनिक शौचालय का ताला निर्माण के बाद से ही नहीं खुला है.
Advertisement
डीइओ कार्यालय के शौचालय का ताला बंद रहने से परेशानी
रांची : राज्य के विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. वैसे विद्यालय, जहां शौचालय व पानी की व्यवस्था नहीं हो सकती है, उन्हें बंद करने की बात कही जा रही है. विद्यालयों में बने शौचालय का उपयोग नहीं होने व ताला बंद रहने पर शिक्षकों को कार्रवाई की चेतावनी दी जाती है. दूसरी […]
एक साल से अधिक समय से शौचालय बन कर तैयार है, पर पानी के अभाव में शौचालय का ताला नहीं खुला है. ऐसे में यहां आनेवाले लोगों व कार्यालय के कर्मियों को खुले में शौच जाना पड़ता है.
शौचालय के ऊपर पानी के लिए टंकी तो लगा दी गयी है, पर पानी की व्यवस्था नहीं है. जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में किसी में शौचालय नहीं है. कार्यालय के कर्मचारी भी कैंपस में खुले में इधर-उधर पेशाब के लिए भटकते रहते हैं.
शौच के लिए तो कैंपस से बाहर ही जाना पड़ता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में डीइओ के लिए मात्र एक शौचालय है, जो उनके कक्ष से जुड़ा हुआ है. इसका उपयोग डीइओ करते हैं. कैंपस में पानी की भी व्यवस्था नहीं है. उल्लेखनीय है कि रांची नगर निगम क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त क्षेत्र घोषित है. खुले में शौच करते पकड़े जाने पर दंड का प्रावधान है.
कार्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पीने के पानी का भी व्यवस्था नहीं है. कैंपस में एक बोरिंग करायी गयी, जो फेल हो गयी. ऐसे में पीने के पानी के लिए भी लोगों को भटकना पड़ता है.
पिछले माह ही डीइओ के रूप में योगदान दिया है. इसके बारे में जानकारी लेकर शौचालय को जल्द शुरू कराया जायेगा. कैंपस में पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी.
मिथलेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement