23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सिक्के लेने से मना नहीं कर सकते बैंक : जीएम

रांची : भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) संजीव दयाल और झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आरबीआइ कार्यालय में हुई. बैठक में कई समस्याओं पर बात हुई. झारखंड चेंबर की एफएमसीजी एंड ड्यूरेबल ट्रेड उप समिति के चेयरमैन संजय अखौरी ने कहा कि बैंकों द्वारा मैनपावर की कमी का हवाला देकर […]

रांची : भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) संजीव दयाल और झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आरबीआइ कार्यालय में हुई. बैठक में कई समस्याओं पर बात हुई. झारखंड चेंबर की एफएमसीजी एंड ड्यूरेबल ट्रेड उप समिति के चेयरमैन संजय अखौरी ने कहा कि बैंकों द्वारा मैनपावर की कमी का हवाला देकर सीमित संख्या में सिक्के लिये जा रहे हैं. इस कारण व्यवसायियों के पास अधिक संख्या में सिक्के जमा हो गये हैं.
उन्होंने हर बैंक की शाखाओं में क्वाइन कलेक्शन मशीन लगाने का सुझाव दिया. आरबीआइ के जीएम संजीव दयाल ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों से सिक्के लेने से मना नहीं कर सकते हैं. ग्राहक 100 की संख्या में पैकेट बना कर भी सिक्के बैंक में जमा करा सकते हैं. यदि फिर भी किसी ग्राहक को समस्या हो रही है, तो बैंक की शाखा का नाम बताते हुए आरबीआइ को सूचना दें. ग्राहकों को बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ी कोई भी समस्या हो, तो आरबीआइ से शिकायत करें.
कई बैंकों में सर्वर डाउन होने से कार्य प्रभावित : चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि कई बैंकों में सर्वर डाउन की समस्या से कार्य प्रभावित होते हैं. इस पर श्री दयाल ने कहा कि हर शाखाओं में सर्वर डाउन की रिपोर्ट का ब्योरा रखने के लिए अधिकारी नियुक्त हैं. यदि किसी बैंक शाखा में ऐसी नियमित समस्या है, तो लिखित रूप से बतायें, कार्रवाई की जायेगी. चेंबर ने रांची में आरबीआइ कार्यालय की स्थापना की मांग की. बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें