Advertisement
रांची : 45 मिनट बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में हुई जिला परिषद की बैठक
रांची : रांची जिला परिषद की बैठक गुरुवार को जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. दिन के दो बजे शुरू हुई बैठक में जैसे ही मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई, बिजली चली गयी. लगभग 45 मिनट तक बिजली गुल रही. इस दौरान जिप सदस्यों सहित मौजूद पदाधिकारियों ने अपने-अपने मोबाइल फोन का टॉर्च […]
रांची : रांची जिला परिषद की बैठक गुरुवार को जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. दिन के दो बजे शुरू हुई बैठक में जैसे ही मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई, बिजली चली गयी. लगभग 45 मिनट तक बिजली गुल रही.
इस दौरान जिप सदस्यों सहित मौजूद पदाधिकारियों ने अपने-अपने मोबाइल फोन का टॉर्च जला कर बैठक को आगे बढ़ाया. इस दौरान परिषद के कर्मचारी जेनरेटर चालू करने भी गये, लेकिन तेल नहीं होने के कारण उसे स्टार्ट नहीं किया जा सका. एक जेनरेटर खराब है. इस अव्यवस्था पर सदस्यों ने हंगामा किया.
छह प्रस्ताव स्वीकृत : बैठक में कुल सात प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें से छह को स्वीकृति दी गयी. एक प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया.
बैठक में रांची जिला के बाजार व हाट की बंदोबस्ती स्थानीय समूहों के माध्यम से कराने, पेयजल, स्वच्छता, सामुदायिक शौचालय, सोलर स्ट्रीट लाइट आदि योजनाओं से संबंधित प्रस्तावों पर सहमति दी गयी. बैठक में जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, डीडीसी अनन्य मित्तल, जिप सदस्य व प्रमुख मौजूद थे.
छह-छह माह में हो रही है बैठक: कांके के जिप सदस्य अनिल टाइगर ने सवाल उठाया कि जिला परिषद की मासिक बैठक हर माह होनी चाहिए, लेकिन छह-छह माह में बैठक हो रही है. ऐसे में सदस्य अपनी बातें कहां पर रखेंगे. हर माह जिला परिषद की बैठक की जाये.
कार्यालय के बड़ा बाबू को हटाने की मांग : परिषद कार्यालय के बड़ा बाबू को हटाने की मांग को लेकर सदस्यों ने हंगामा किया. मांडर के जिप सदस्य सुनील उरांव ने कहा कि बड़ा बाबू संतोष कुमार द्वारा कार्यालय में काफी अनियमितता बरती जा रही है. इस पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि बड़ा बाबू का कार्य संतोषप्रद नहीं है. इसलिए उन्हें उसके दायित्वों से मुक्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement