14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू : दूसरे दिन भी हंगामा और तालाबंदी

झारखंड कंबाइंड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नहीं लेने दिया गया नामांकन रांची : बीएयू अंतर्गत कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. नौकरी की मांग कर रहे विद्यार्थियों ने गुरुवार को भी विवि मुख्यालय,मृदा विज्ञान विभाग, कृषि संकाय के कॉलेज व मुख्यालय, कार्य संयंत्र विभाग और कृषि अभियंत्रण विभाग में तालाबंदी […]

झारखंड कंबाइंड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नहीं लेने दिया गया नामांकन
रांची : बीएयू अंतर्गत कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. नौकरी की मांग कर रहे विद्यार्थियों ने गुरुवार को भी विवि मुख्यालय,मृदा विज्ञान विभाग, कृषि संकाय के कॉलेज व मुख्यालय, कार्य संयंत्र विभाग और कृषि अभियंत्रण विभाग में तालाबंदी कर दी. साथ ही गेट के समक्ष हाथों में पोस्टर आदि लेकर धरना पर बैठ गये.
जमकर नारेबाजी भी की. इससे कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अंदर प्रवेश नहीं कर पाये. इतना ही नहीं, कृषि महाविद्यालय में इस वर्ष झारखंड कंबाइंड द्वारा आयोजित काउंसेलिंग के आधार पर नामांकन लेने आये विद्यार्थियों को भी नामांकन नहीं लेने दिया गया. आंदोलनरत छात्रों ने नामांकन लेने आये विद्यार्थियों से कहा कि जब यहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों को नौकरी ही नहीं मिलती है, तो यहां पढ़ कर क्या करेंगे. सभी विद्यार्थियों को बैंरंग वापस भेज दिया गया.
अधिकारियों ने समझाने का भी नहीं पड़ा असर : दोपहर में कुलपति डॉ आरएस कुरील के नयी दिल्ली चले जाने पर छात्रों को समझाने कृषि डीन डॉ एमएस यादव, कुलसचिव डॉ एन कुदादा, वार्डन और डीएसडब्ल्यू पहुंचे. आक्रोशित विद्यार्थियों से नामांकन लेने आये विद्यार्थियों के भविष्य का हवाला देते हुए ताला खोलने का आग्रह किया गया, लेकिन आंदोलित रहे विद्यार्थियों ने उनकी एक नहीं सुनी.
उन्होंने मांग की कि मौके पर कृषि मंत्री व कृषि सचिव को बुलाकर लाया जाये अौर उनकी समस्याओं से अवगत कराया जाये. इस पर अधिकारियों ने कहा कि कुलपति के आने पर ही यह संभव हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें