11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट की लड़ाई में ग्राहकों को फायदा

एजेंसियां, बेंगलुरु देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट अगले 12 महीनों में अपना कारोबार चार गुना बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए बड़े डिस्काउंट देगी. साथ ही, वह उसके मार्केटप्लेस पर बिक्र ी करनेवाले मर्चेंट्स को इंसेंटिव्स भी देगी.कोट:”अभी तो इंडियन ई-कॉमर्स की शुरु […]

एजेंसियां, बेंगलुरु देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट अगले 12 महीनों में अपना कारोबार चार गुना बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए बड़े डिस्काउंट देगी. साथ ही, वह उसके मार्केटप्लेस पर बिक्र ी करनेवाले मर्चेंट्स को इंसेंटिव्स भी देगी.कोट:”अभी तो इंडियन ई-कॉमर्स की शुरु आत के दिन हैं. बुधवार को अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने कहा था कि वह भारत में कारोबार मजबूत करने के लिए दो अरब डॉलर खर्च करेंगे. इससे एक दिन पहले फ्लिपकार्ट ने कुछ ग्लोबल इनवेस्टर्स से एक अरब डॉलर की फंडिंग हासिल की थी.अमित अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट, कंट्री हेड भारत, अमेजॉन कई बड़े कदम उठायेगी कंपनी देश की इंटरनेट इंडस्ट्री में सबसे बड़ी फंडिंग हासिल करने के बाद फ्लिपकार्ट वेयरहाउस की संख्या बढ़ाने, बड़ी संख्या में हायरिंग करने और नये उत्पादों या टेक्नॉलजीवाली कंपनियों के एक्टिवेजशन की योजना बना रही है. इसकी प्रतिद्वंद्वी अमेजॉन के इरादे भी कुछ ऐसे ही हैं. ये दोनों कंपनियां भारतीय मार्केट में अपना दबदबा बनाना चाहती हैं.प्रोडक्ट की रेंस बढ़ायेगी फ्लिपकार्ट :अमेजॉन नयी कैटेगरीज जोड़ने के साथ बुक और इलेक्ट्रॉनिक्स की रेंज भी बढ़ा रही है, जो भारत में इसकी दो प्रमुख प्रोडक्ट लाइंस हैं. यह मौजूदा वित्तिय वर्ष में 6,000 करोड़ रु पये की बिक्री हासिल करना चाहती है. पिछले एक साल में 8,500 सेलर्स ने अमेजॉन के मार्केटप्लेस का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने मार्के टप्लेस मॉडल अपनाया फ्लिपकार्ट ने पिछले साल मार्केटप्लेस मॉडल अपनाया था. इसने अगले वर्ष सेलर्स की संख्या बढ़ा कर 50,000 करने का लक्ष्य रखा था. यह संख्या अभी चार हजार से कुछ ज्यादा है. कंपनी के सह संस्थापक सचिन बंसल ने बताया कि चीन की ई-कॉमर्स इंडस्टरी 2005 में उस समय इनफ्लेक्शन प्वांइट पर पहुंची थी, जब अलीबाबा ने एक अरब डॉलर जुटाये थे. हमारा मानना है कि भारतीय ई-कॉमर्स अभी उस इनफ्लेक्शन प्वाइंट पर है. सचिन का मानना है कि नयी फंडिंग के बड़े हिस्से का इस्तेमाल सेलर्स के लिए सिर्वसेज बढ़ाने पर किया जायेगा. बेंगलुरु की यह कंपनी छह वेयरहाउस चलाती है. इरादा अगले तीन सालों में बढ़ा कर ं 50 और वेयरहाउस खोलने का है. अमेजॉन भी अपने वेयरहाउस की संख्या बढ़ा रही है. कंपनी अगले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के भदरपुर, हरियाणा के मानेसर और गाजियाबाद में वेयरहाउस खोलेगी. दोनों कंपनियों के साथ बिजनस करनेवाले व्यापारियों का कहना है कि अभी अमेजॉन इलेक्ट्रॉनिक्स और बुक्स पर ज्यादा फोकस कर रही है. इसी तरह फ्लिपकार्ट ने भी अपना कारोबार बढ़ाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें