पिस्कानगड़ी : कोलांबी मैदान में मंगलवार को नगड़ी प्रखंड आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा हुई. इस आम सभा में नगड़ी कलस्टर की 376 महिला समिति की महिलाएं शामिल हुईं. मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने व उन्हें मुखर करने के लिए भाजपा सरकार कई कार्य कर रही है. सरकार का लक्ष्य रहा है कि आधी आबादी को आगे बढ़ाने के लिए हर कदम में सहयोग किया जाये.
Advertisement
45 महिला समिति को एक-एक लाख का चेक
पिस्कानगड़ी : कोलांबी मैदान में मंगलवार को नगड़ी प्रखंड आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा हुई. इस आम सभा में नगड़ी कलस्टर की 376 महिला समिति की महिलाएं शामिल हुईं. मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने व उन्हें मुखर करने के लिए भाजपा सरकार कई कार्य […]
अंत में महिलाअों ने नगड़ी प्रखंड को दो अक्तूबर तक प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन अनिमा खलखो व धन्यवाद ज्ञापन राय मुन्नी किस्पोट्टा ने किया. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष चूड़ामणि महतो, राकेश केसरी, अयोध्या महतो, मधुबाला देवी, मुकेश कुमार, बैंक की ओर से ओम प्रकाश उपाध्याय, नागेश्वर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
स्वरोजगार के लिए बकरा-बकरी का वितरण : आम सभा में भागमणि देवी, विराजो देवी, सुमारी देवी, सविता देवी, सुनीता देवी व नीलम कुजूर को स्वरोजगार के लिए एक-एक बकरा व चार-चार बकरी दी गयी. वहीं 45 महिला समिति को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया.
सखी मंडल के सदस्यों के बीच दरी का वितरण
इटकी. जेएसएलपीएस के तत्वावधान में कुरगी में सखी मंडल की आमसभा में विधायक गंगोत्री कुजूर द्वारा दरी का वितरण किया गया. मौके पर सदस्यों ने वन टाइम यूज प्लास्टिक का पूर्णरूपेण बहिष्कार व जल संचय के लिए घरों में सोख्ता गड्ढा बनाने का संकल्प लिया. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को मान-सम्मान देने के लिए कटिबद्ध है.
महिलाएं सखी मंडल से जुड़कर स्वावलंबी बनें. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की बीपीएम अनुपमा सिन्हा, बीटीएम विकास तिर्की, भोगेन सोरेन, राजेश्वर महतो, पूनम देवी, कृष्णा राम तिवारी, तेजू दास, राजकुमार महतो, वीणा देवी, मनोज महतो, गौतम मुंडा व सत्यनारायण महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement