रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को रांची विवि में स्टूडेंट क्रिएटिव सेंटर का शिलान्यास किया. भविष्य में इस भवन में पत्रकारिता विभाग भी चलाया जायेगा. सेंटर का निर्माण तीन करोड़ 14 लाख की लागत से होगा. ग्राउंड फ्लोर 7090 वर्गफीट का होगा, जबकि पहली मंजिल 7036 वर्गफीट की होगी. इसमें विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग्स, फोटोग्राफी सहित अन्य रचनात्मक कार्य कराये जायेंगे. मौके पर राज्यपाल ने परिसर में पौधरोपण भी किया. यह भवन मोरहाबादी में इंस्टीट्यूट अॉफ लीगल स्टडी सेंटर के बगल में बनाया जा रहा है.
मौके पर रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, उच्च शिक्षा प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, वित्त परामर्शी सुविमल मुखोपाध्याय, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, सीसीडीसी डॉ लाल गिरजा शंकर नाथ शाहदेव, पत्रकारिता विभाग के निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी, डॉ पीके झा आदि मौजूद थे.