19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बुर्का में आयी बेस्ट ग्रेजुएट निशत को नहीं मिली डिग्री

मारवाड़ी कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी के बीच में लौटी टॉपर सत्र 2011-14 में निशत को स्नातक में आये थे सबसे अधिक अंक गणित में मिला था 93 फीसदी अंक, घोषित की गयी थी ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट रांची : मारवाड़ी कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरिमनी में डिग्री लेने अायी ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट निशत फातिमा रविवार […]

मारवाड़ी कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी के बीच में लौटी टॉपर
सत्र 2011-14 में निशत को स्नातक में आये थे सबसे अधिक अंक
गणित में मिला था 93 फीसदी अंक, घोषित की गयी थी ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट
रांची : मारवाड़ी कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरिमनी में डिग्री लेने अायी ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट निशत फातिमा रविवार को समारोह में डिग्री नहीं ले सकी. उसे कार्यक्रम में डिग्री लेने से रोक दिया गया. निशत ने सत्र 2011-14 में मारवाड़ी कॉलेज से स्नातक किया था. स्नातक में बीएससी गणित ऑनर्स में उसे 93 फीसदी अंक मिले थे. कॉलेज में सत्र 2011-14 में स्नातक में सभी विषयों में उसे सबसे अधिक अंक मिले थे.
निशत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुर्का पहन कर आयी थी. समारोह में गोल्ड मेडल के लिए उसका नाम पुकारा गया. उसे सबसे पहले मेडल लेना था. नाम बुलाने के साथ ही मंच से ही इसकी घोषणा कर दी गयी कि वह कॉलेज द्वारा तय ड्रेस कोड में नहीं है, इस कारण उसे समारोह में डिग्री नहीं दी जायेगी. इसके बाद वह मंच पर नहीं चढ़ी. दूसरे टॉपरों को मेडल व डिग्री देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.
निशत की आंखों में आ गये आंसू
इस संबंध में पूछे जाने पर निशत फातिमा ने पूरे घटनाक्रम पर कुछ भी नहीं कहा. इस दौरान उसकी आंखों में आंसू आ गये. उसके पिता इकरामुल हक ने बताया कि वह पाकुड़ से आये हैं. निशत ने रांची में रहकर पढ़ाई की थी. कॉलेज के दौरान भी वह बुर्का पहन कर क्लास करती थी. उसे बुर्का हटाकर कार्यक्रम मे भाग लेना स्वीकार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर कार्यक्रम में उसे डिग्री नहीं दी जायेगी, तो वह बाद में कॉलेज से डिग्री और मेडल प्राप्त कर लेंगे.
इसके बाद वे कार्यक्रम के दौरान ही वहां से चले गये. ज्ञात हो कि कार्यक्रम में काफी संख्या में मुस्लिम छात्राएं शामिल होने के लिए आयी थीं. सभी छात्राओं ने कॉलेज के द्वारा तय ड्रेस कोड में कार्यक्रम में भाग लिया. टॉपरों को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने डिग्री प्रदान की.
कॉलेज ने तय किया था ड्रेस कोड
ग्रेजुएशन सेरिमनी को लेकर कॉलेज द्वारा ड्रेस कोड तय किया गया था. कॉलेज के द्वारा तय ड्रेस कोड के अनुरूप छात्र को सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा व छात्राओं को सलवार-सूट, दुपट्टा या साड़ी ब्लाउज में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कहा गया था. जानकारी के अनुसार इस संबंध में कॉलेज के द्वारा पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें