Advertisement
बेड़ो : पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने लाइन में लगे जेइ गिरे, मौत
बेड़ो : बेड़ो प्रखंड के मनरेगा विभाग के कनीय अभियंता अाकाश कुमार दास की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय से लौट कर आकाश कटहल मोड़ स्थित अपने घर गये. फिर, अपनी बाइक के प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के लिए निकले. शाम 5:30 बजे वह बाजरा स्थित प्रदूषण जांच केंद्र में लाइन […]
बेड़ो : बेड़ो प्रखंड के मनरेगा विभाग के कनीय अभियंता अाकाश कुमार दास की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय से लौट कर आकाश कटहल मोड़ स्थित अपने घर गये. फिर, अपनी बाइक के प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के लिए निकले.
शाम 5:30 बजे वह बाजरा स्थित प्रदूषण जांच केंद्र में लाइन में लगे थे. वहीं, उन्हें चक्कर आने लगा अौर वह मूर्छित हो कर गिर गये. प्रदूषण जांच केंद्र के कर्मचारी ने उनके घर पर फोन किया और चक्कर आने की जानकारी दी. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए देवकमल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने तत्काल रेफर कर दिया. अपोलो अस्पताल में इलाजरत आकाश कुमार दास को शुक्रवार अलसुबह लगभग 3:30 बजे मृत घोषित कर दिया गया.
इसकी खबर मिलते ही बेड़ो बीडीओ विजय कुमार सोनी, कनीय अभियंता मजाज अहमद, सद्दाम हुसैन, सहायक अभियंता मनोज कुमार अस्पताल पहुंचे. आकाश कुमार दास बेड़ो प्रखंड में कनीय अभियंता के पद पर सात वर्षों से कार्यरत थे. शव को उनके पैतृक गांव लोटवा, प्रखंड लेस्लीगंज ले जाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संकार में बेड़ो प्रखंड के कई कर्मी शामिल हुए. इधर, प्रखंड परिसर में कर्मियों ने जेई के निधन की सूचना पाने के बाद दो मिनट का मौन रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement