19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सैप में 163 पदों पर होगी नियुक्ति

नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 25 सितंबर से जैप-वन, डोरंडा में होगा रांची : एक बार फिर से सैप-1 और सैप-2 (स्पेशल अॉक्जिलरी पुलिस) वाहिनी में रसोइया से लेकर सूबेदार मेजर तक की बहाली अनुबंध पर किये जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से विज्ञापन निकाला गया है. कुल 163 पदों पर दो वर्षों के […]

नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 25 सितंबर से जैप-वन, डोरंडा में होगा
रांची : एक बार फिर से सैप-1 और सैप-2 (स्पेशल अॉक्जिलरी पुलिस) वाहिनी में रसोइया से लेकर सूबेदार मेजर तक की बहाली अनुबंध पर किये जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से विज्ञापन निकाला गया है. कुल 163 पदों पर दो वर्षों के लिए होनेवाली यह नियुक्ति साक्षात्कार के आधार पर होगी. साक्षात्कार 25 सितंबर से जैप-वन डोरंडा में होगा.
सिपाही से लेकर हवलदार की बहाली के लिए उम्रसीमा 35-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि जेसीओ, सूबेदार, सूबेदार मेजर और नायब सूबेदार पद के लिए उम्रसीमा 45-55 वर्ष रखी गयी है. बहाली में तीनों सेना थल, जल और वायु से सेवानिवृत्त कर्मियों को मौका दिया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे आवेदन पत्र के साथ मूल प्रमाण पत्रों की कॉपी भी साथ लेकर आयें.
साक्षात्कार और चिकित्सकीय जांच में योग्य पाये जाने पर योगदान के लिए विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. अनुबंध पर बहाल होनेवालों को एक वर्ष में 30 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जायेगा. वहीं सेवा के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में राज्य के पुलिसकर्मियों को जो अनुग्रह अनुदान दिया जाता है, वह इन्हें भी मिलेगा. लेकिन इनके आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलेगी.
पद रिक्तियां प्रतिमाह मानदेय
सूबेदार मेजर 01 25 हजार
सूबेदार (सामान्य) 02 25 हजार
नायब सूबेदार (सामान्य) 07 25 हजार
नायब सूबेदार (वितंतु) 03 25 हजार
नायब सूबेदार (तकनीकी) 01 25 हजार
हवलदार (सामान्य) 30 20 हजार
हवलदार (चालक) 01 20 हजार
सिपाही (सामान्य) 109 20 हजार
सिपाही (चालक) 06 20 हजार
रसोइया 03 20 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें