रांची: जल संसाधन विभाग की दो शाखा क्रय-विक्रय निदेशालय और मुख्य अभियंता अग्रिम योजना जल्द ही बंद हो जायेंगी. इससे संबंधित प्रस्ताव विभाग के विशेष सचिव बीसी निगम की ओर से बढ़ाया गया है.
सूत्रों का कहना है कि इन दोनों शाखाओं में कार्यरत अभियंताओं को दूसरे जगह समायोजित किया जायेगा.
इसकी औपचारिकता शुरू कर दी गयी हैं. राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता के पास भी विघटन करने की सिफारिश की गयी है. गौरतलब है कि क्रय-विक्रय निदेशालय विभाग की महत्वपूर्ण इकाई है, जहां से विभाग के यंत्र, संयंत्र और अन्य उपस्करों, उपकरणों की खरीद के संबंध में केंद्रीयकृत निर्णय लिये जाते हैं.