17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :चार वर्ष में 5526 युवाओं ने अपनाया स्वरोजगार

रांची : केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) योजना की मदद से झारखंड में पिछले चार वर्षों में 5526 बेरोजगारों ने स्वरोजगार को अपनाया है. राज्य में इस योजना की नोडल एजेंसी उद्योग विभाग है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015-16 से लेकर वर्ष 2018-19 तक युवाओं ने स्वरोजगार अपनाया […]

रांची : केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) योजना की मदद से झारखंड में पिछले चार वर्षों में 5526 बेरोजगारों ने स्वरोजगार को अपनाया है. राज्य में इस योजना की नोडल एजेंसी उद्योग विभाग है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015-16 से लेकर वर्ष 2018-19 तक युवाओं ने स्वरोजगार अपनाया और इन्हें लोन के रूप में 12177.36 लाख रुपये दिये गये हैं. हालांकि इन चार वर्षों में 6651 युवाओं को लोन देने का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन विभिन्न कारणों से 5526 को ही लोन मिल सका. इस योजना के तहत अधिकतम 30 लाख रुपये तक का लोन स्वरोजगार के लिए मिलता है.
बैंक रद्द कर देते हैं कई युवाओं के आवेदन
उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग का प्रयास होता है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार स्वरोजगार को अपनायें. इससे न केवल उन्हें खुद रोजगार मिलता है, बल्कि अपने से पांच लोगों को भी रोजगार दे देेते हैं. लेकिन बैंकों द्वारा कई बार आवेदनों की स्क्रूटनी में आवेदन छांट दिये जाते हैं. जिसके कारण अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाती है.
वित्तीय वर्ष 2018-19 में ही विभाग द्वारा कुल 10021 अावेदनों की अनुशंसा बैंकों से की गयी थी. लेकिन इनमें केवल 1790 को ही लोन मिल सका. इनके बीच 4505.89 लाख रुपये ही लोन के रूप में वितरित हो सके. विभाग द्वारा बैंकों से बातचीत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें