रांची : केंद्रीय पेट्रोलियम व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि झारखंड पांच वर्षों में बदल गया है़ नया झारखंड बन रहा है़ प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर है़
राज्य का विकास हो रहा है़ देश में पेट्रोल की खपत सात प्रतिशत बढ़ी है, तो झाखंड में 15 प्रतिशत का ग्रोथ है़ आनेवाले दिनों में झारखंड पूर्वी भारत का आर्थिक केंद्र बनेगा. झारखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रिय राज्य है़
झारखंड ने लोकसभा चुनाव में जो आशीर्वाद दिया है, उसे प्रधानमंत्री ने सूद समेत वापस करने की बात कही है. श्री प्रधान शुक्रवार को राजधानी के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में रांची शहरी गैस वितरण परियोजना के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे़
रांची की मेकन कॉलोनी सहित आसपास के तीन हजार घरों में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति सेेवा की शुरुआत की गयी़ इसके साथ ही ओरमांझी और डोरंडा में दो नये सीएनजी स्टेशन का उदघाटन किया गया़
समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे़ जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थी. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 75 करोड़ की लागत से पूर्वी जोन के गेल मुख्यालय और हरमू मुक्ति धाम में गैस आधारित शवदाह गृह का शिलान्यास किया.
समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि झारखंड के 1़ 50 लाख घरों में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति की योजना है़ राज्य के 13 जिलों में पीएनजी सेवा जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. इसके साथ 250 नये सीएनजी स्टेशन खोले जायेंगे. जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू सहित अन्य जिलों में भी इस योजना पर काम होगा़ लोगों को सस्ता और निरंतर मिलने वाला ईंधन उपलब्ध कराया जायेगा़
श्री प्रधान ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से उत्तर प्रदेश होते हुए बिछायी जा रही पाइप लाइन झारखंड में 500 किमी से गुजरेगी. साढ़े चार हजार करोड़ में से तीन हजार करोड़ खर्च हो चुके है़ं उन्होंने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना को प्राकृतिक गैस से चलाने की योजना है़
आगे बोकारो स्टील कारखाना व टाटा स्टील कारखाना भी गैस से संचालित होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चतरा में नया इस्पात कारखाना खोलने की योजना पर विचार किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि यह ईंधन मां-बहनों के लिए सौगात है़ अब एक ऑटो चालक को माह में तीन से पांच हजार रुपये बचेंगे. इन पैसों से बेटे-बेटी की पढ़ाई और बूढ़ी मां का इलाज करा पायेंगे.
आधुनिक झारखंड के निर्माण में मिल का पत्थर साबित होगी यह योजना : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आधुनिक भारत व नये भारत के निर्माण का संकल्प व लक्ष्य रखा है. नया भारत तभी बनेगा, जब आधुनिक झारखंड बनेगा. प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में झारखंड जुटा है़
शहरी गैस आपूर्ति योजना और सीएनजी स्टेशन की शुरुआत आधुनिक झारखंड के निर्माण में मिल का पत्थर साबित होगी. श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मां-बहनों के मान-सम्मान और सशक्तीकरण के लिए काम कर रहे हैं. महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई उपलब्ध कराने हेतु उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी़
महिलाओं को बीमारियों से मुक्ति मिले, इसके लिए आठ करोड़ मां-बहनों को गैस सिलिंडर दिया गया़ मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में 42 लाख गरीब परिवारों को एलपीजी सिलिंडर देने का लक्ष्य रखा गया़ इसमें 30 लाख से ज्यादा परिवारों को इस योजना से लाभ मिल चुका है़ 31 सितंबर तक 10 लाख और परिवारों को इसका लाभ देने की योजना है. सरकार ने गरीब परिवारों के दूसरा रिफिल देने की भी योजना बनायी है़
सखी मंडल को मिला बिल कलेक्शन व नया कनेक्शन देने का काम
शहरी गैस वितरण परियोजना में नये कनेक्शन लगवाने और उपभोक्ताओं से बिल कलेक्शन का काम सखी मंडल की महिलाएं करेंगी. मुख्यमंत्री ने पहल करते हुए इस काम को किसी निजी एजेंसी से कराने के बजाय सखी मंडल की गरीब महिलाओं को काम देने का आग्रह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से किया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी सहमति दे दी़
जिला प्रशासन और गेल के अधिकारी इस दिशा मे काम करे़ं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए चिंतित है़ं मुख्यमंत्री ने कहा कि अब झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाली हमारी सखी मंडल की बहनें यह काम करेंगी़ इसके लिए उनको कुछ मानदेय भी मिलेगा़
रांची को नयी पहचान मिली है : अर्जुन मुंडा
शहरी गैस वितरण परियोजना के उदघाटन समारोह में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस परियोजना की शुरुआत से रांची को नयी पहचान मिली है़ पहले यह योजना मेट्रो तक सीमित थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से लोगों को मौलिक सुविधाएं मिल रही है़ं देश में बड़ा काम हो रहा है़ ऐसी योजनाओं से देश के विकास को नया आयाम मिलेगा़ उन्होंने कहा कि जीवन में ईंधन का अपना महत्व है़ ईंधन के सही इस्तेमाल से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा़ समारोह में मंत्री सीपी सिंह, सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, डॉ जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल और गेल इंडिया के सीएमडी डॉ आशुतोष मौजूद थे़
मेकन कॉलोनी के एफ-35 क्वार्टर में जला पहला चूल्हा
रांची में पीएनजी सेवा की शुरुआत शुक्रवार को हुई़ मेकन और साउथ ऑफिस पाड़ा में इस योजना से घरों में गैस आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछायी गयी है़ 15 महीने में यह काम पूरा हुआ है़ उदघाटन समारोह में गेल की ओर से मेकन कॉलोनी के एफ- 35 क्वार्टर में पहला चूल्हा जला. प्रभात तारा मैदान के आयोजन स्थल में इसका लाइव प्रसारण हुआ. गृहिणी अनामिका सिंह का पूरा परिवार खुश था.
उनकी मां और पति ने खुशी का इजहार किया़ मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मुंडा सहित सभी अतिथियों ने उनकी बातें सुनी़ं ओरमांझी के मधुवन विहार में ऑटो में भरा गया सीएनजी ओरमांझी के मधुवन विहार स्थित पेट्रोल पंप में सीएनजी सेंटर बनाया गया है. यहां एक ऑटो में ईंधन डाला गया़ इसका भी लाइव प्रसारण किया गया़ गेल इंडिया के लोग और ऑटो ड्राइवर मौके पर मौजूद थे़