29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाजिया तबस्सुम की सदस्यता पर विवाद

रांची: अंजुमन इस्लामिया चुनाव कमेटी ने मतदाता सूची में शामिल एकमात्र महिला नाजिया तबस्सुम की सदस्यता रद्द करने के प्रस्ताव के विरोध में बैठक की. बैठक में विभिन्न मुसलिम संगठन के सदस्य शामिल हुए. अध्यक्षता एस अली ने की. उन्होंने कहा कि अंजुमन इस संदर्भ में उचित नीति नहीं अपना रहा है. अंजुमन गाइड लाइन […]

रांची: अंजुमन इस्लामिया चुनाव कमेटी ने मतदाता सूची में शामिल एकमात्र महिला नाजिया तबस्सुम की सदस्यता रद्द करने के प्रस्ताव के विरोध में बैठक की. बैठक में विभिन्न मुसलिम संगठन के सदस्य शामिल हुए. अध्यक्षता एस अली ने की.

उन्होंने कहा कि अंजुमन इस संदर्भ में उचित नीति नहीं अपना रहा है. अंजुमन गाइड लाइन के आधार पर नाजिया को सदस्यता प्रदान की गयी थी. कुछ लोगों के विरोध के कारण सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव संविधान विरोधी है. इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा. यदि जरूरत पड़ी, तो इस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की जायेगी.

बैठक में इमरान अंसारी, समशुल हक, फुरकान,जमील अख्तर, शाहिद अफरोज,शमा परवीन, बिलकिश, नसरीन, इश्में आजम, अकबर सहित अन्य उपस्थित थे. इस संदर्भ में अंजुमन के चुनाव संयोजक हसीब अख्तर ने कहा कि फिलहाल उसकी सदस्यता रद्द नहीं हुई है. इस पर विचार किया जा रहा है. कुछ लोगों ने अंजुमन में महिला सदस्या नहीं होने के संदर्भ में आपत्ति दर्ज करायी है. रविवार को इस पर विचार किया जायेगा. इसी दिन संभवत संशोधित वोटरलिस्ट भी जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें