11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली क्षेत्र में चलेगा रोजगार अभियान

रांची: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने राज्य कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने की योजना बनायी है. कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को […]

रांची: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने राज्य कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने की योजना बनायी है.

कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार पर जोर दिया गया. चतरा, लातेहार, पलामू व गढ़वा जैसे जिलों में की गयी कार्रवाई पर सलाहकार ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. केंद्र सरकार ने 10 जिलों को ही उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माना है. जबकि 17 जिलों में इंटीग्रेटड एक्शन प्लान(आइएपी) चल रहा है. श्रम विभाग द्वारा केवल 10 जिलों में ही प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस पर सलाहकार ने उग्रवाद प्रभावित सभी जिलों में प्रशिक्षण सह रोजगार अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

खासकर रनिया, चैनपुर, बालूमाथ व महुवाडांड़ जैसे सर्वाधिक नक्सल प्रभावित प्रखंड में विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. बताया गया कि पिछले वर्ष राज्य भर में 31500 युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया गया. हालांकि रोजगार कहां मिला इसका सही आंकड़ा सलाहकार को उपलब्ध नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें