रांची़ : झारखंड राज्य जनसेवक संघ की बैठक रविवार को जिला स्कूल परिसर में हुई. राज्य स्तरीय बैठक में अलग-अलग जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. जनसेवकों ने प्रोन्नति नियमावली में संशोधन की तैयारी का विरोध किया. कहा कि सरकार जनसेवक भर्ती व सेवा शर्त नियमावली में संशोधन करने की तैयारी में है. इससे जनसेवकों की प्रोन्नति प्रभावित हो जायेगी. ऐसेे में इसका मिल कर विरोध किया जायेगा.
वक्ताअों ने कहा कि कृषि निदेशालय के द्वारा वर्ष 2017 में जनसेवकों की वरीयता सूची प्रकाशित की गयी थी, लेकिन इसमें वर्ष 2012 बैच के जनसेवकों का नाम शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में सरकार नवनियुक्त जनसेवकों का नाम भी वरीयता सूची में शामिल करे. संघ ने विभिन्न जिलों में जनसेवकों की लंबित सेवा संपुष्टि को क्लियर करने की मांग की. बैठक में महामंत्री लोकेश कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.