रांची : बबलू सागर मुंडा समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल हो गये. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने स्वागत करते हुए सभी को लोजपा में शामिल कराया. निवारणपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी की ओर से विशेष कार्यक्रम रखा गया था
मौके पर टंडवा, बड़कागांव क्षेत्र के कांग्रेस, जेएमएम, आजसू, जेवीएम और सीपीआइ एमएल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी सदस्यता ली. समर्थकों ने बबलू मुंडा को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से एनडीए का उपयुक्त प्रत्याशी बताते हुए इस क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की भी मांग की. इस मौके पर लोजपा प्रवक्ता उमेश तिवारी, अभिषेक राय, उत्तम राय, नेहा सिंह, उषा खलको, दिनेश सोनी, राजेश कुमार सिंह, सोनू सिंह, अमित प्रसाद गुप्ता, द्रौपदी देवी अन्य मौजूद थे.