रांची : अनगड़ा थाना क्षेत्र के लेढाअंबा स्थित टेलीकाॅम कंपनी के टावर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने बैटरी, बीटीएस केबल सहित लाखों रुपये के उपकरण व सामग्री की चोरी कर ली.
Advertisement
लाखों के उपकरण चोरी करनेवाले पांच गिरफ्तार
रांची : अनगड़ा थाना क्षेत्र के लेढाअंबा स्थित टेलीकाॅम कंपनी के टावर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने बैटरी, बीटीएस केबल सहित लाखों रुपये के उपकरण व सामग्री की चोरी कर ली. इस संबंध में कंपनी के टेक्नीशियन सत्यजीत कुमार ने अनगड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है. इधर मामले को लेकर घटना में […]
इस संबंध में कंपनी के टेक्नीशियन सत्यजीत कुमार ने अनगड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है. इधर मामले को लेकर घटना में संलिप्त पांच लोगों को टाटीसिल्वे पुलिस ने पकड़ा है. घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त की गयी है़
जानकारी के मुताबिक एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रांची पुलिस को वाहन चेकिंग का आदेश दिया था़ टाटीसिलवे पुलिस महिलौंग स्थित निर्मला पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी़ उसी समय अनगड़ा की ओर से आ रही मारुति वैन को रोका़ पुलिस को देखते ही चालक वैन लेकर भागने लगा़
टाटीसिलवे पुलिस ने पीछा कर वैन काे पकड़ लिया. जांच पड़ताल के दौरान चोरी के सामान के साथ पांच लोग सवार थे़ गिरफ्तार लोगों में नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी शेख जाफर उर्फ जब्बार, शेख राजा उर्फ राजू,मो खालिद उर्फ माया, मो अरबाज व सदर थाना इलाही बक्स कॉलोनी निवासी शेख इमरान उर्फ भोमा शामिल है़
उनके पास से टावर का 24 पीस दो बोल्ट व 12 बोल्ट की एक बैटरी, लोहे का एक बड़ा कटर, काफी मात्रा में केबल तार, मारुति वैन(बीआर 14 ई-9529) व तीन मोबाइल जब्त किये गये है़ं शेख जाफर उर्फ जब्बार चोरी के प्रयास तथा शेख राजा उर्फ राजू के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला नामकुम थाना में दर्ज है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement