किसी बात को लेकर तनाव में रह रहा था
घटना शनिवार रात एनएच-33 पर घटी
तमाड़ : रांची-टाटा मार्ग (एनएच-33) पर कृष्णा कुम्हार नामक युवक ने तेज रफ्तार वाहन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. घटना के बाद सड़क के बीचों बीच शव पड़ा होने के कारण जाम लग गया. जानकारी मिलने पर पहुंची तमाड़ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व जाम हटाया.
रायडीह गांव का निवासी था : बताया जा रहा है कि मृतक कृष्णा कुम्हार तमाड़ के ही रायडीह गांव का रहनेवाला था. वह होटल में काम कर पत्नी व दो बच्चों की परवरिश करता था. विगत दो दिनों से वह किसी बात को लेकर तनाव में रह रहा था. शनिवार की रात वह चुपचाप घर से निकला व एनएच-33 पर जाकर तेज रफ्तार से जा रहे भारी वाहन के आगे कूद गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.