11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जालसाजी कर हुई हेहल अंचल की 200 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री, फोरेंसिक जांच में हुई पुष्टि

शकील अख्तर कोलकाता स्थित सेंट्रल फोरेंसिक लैब की जांच में हुई पुष्टि रांची : कोलकाता स्थित सेंट्रल फोरेंसिक लैब ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर हेहल अंचल में जमीन कीखरीद बिक्री की पुष्टि की है. जांच रिपोर्ट के अनुसार रिकाॅर्ड रूम से असली दस्तावेज गायब कर इसके बदले नकली दस्तावेज रख कर जमीन की खरीद-बिक्री […]

शकील अख्तर
कोलकाता स्थित सेंट्रल फोरेंसिक लैब की जांच में हुई पुष्टि
रांची : कोलकाता स्थित सेंट्रल फोरेंसिक लैब ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर हेहल अंचल में जमीन कीखरीद बिक्री की पुष्टि की है. जांच रिपोर्ट के अनुसार रिकाॅर्ड रूम से असली दस्तावेज गायब कर इसके बदले नकली दस्तावेज रख कर जमीन की खरीद-बिक्री की गयी.
रांची के जिला अवर निबंधक ने 12 जुलाई 2019 में हेहल के अंचलाधिकारी को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी है. उन्होंने अपने
पत्र में जिन दो मामलों का उल्लेख किया है सिर्फ उसी में 93 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री का मामला शामिल है.
जमीन के मूल दस्तावेज गायब कर उसकी जगह नकली दस्तावेज रख कर जमीन की खरीद बिक्री की शिकायत मिलने पर कोतवाली थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वर्ष 2017 में रांची के जिला अवर निबंधक द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सरकारी दस्तावेज में हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद जिला प्रशासन को वॉल्यूम नंबर 25/ 166 में गड़बड़ी की शिकायत मिली.
इसके बाद सरकार ने वर्ष 1936 और 1966 के दो-दो डीड कोलकाता स्थित सेंट्रल फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा.
जालसाजों ने मूल दस्तावेज के वॉल्यूम नंबर का इस्तेमाल किया : फोरेंसिक लैब ने जिला प्रशासन को भेजी गयी जांच रिपोर्ट
में वर्ष 1966 के दोनों डीड में छेड़छाड़ की पुष्टि की. लैब द्वाराभेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉल्यूम नंबर 25/ 166 के दस्तावेज संख्या 397 और दस्तावेज संख्या 415 में छेड़छाड़ करने पुष्टि की. दस्तावेज संख्या 397 में यह दिखाया गया है कि पंडित देवकी नंदन नेअपनी जमीन दशरथ साहू और दस्तावेज संख्या 415 की जमीन गणेश साहू से बेच दी. जबकि, दस्तावेज संख्या 397 मूलत: महादेव घासी और दस्तावेज संख्या 415 परमेश्वर सिंह का नाम है. जालसाजों ने देवकी नंदन की जमीन की खरीद-बिक्री के लिए वॉल्यूम 25 से मूल दस्तावेज हटा कर उसकी जगह महादेव घासी और परमेश्वर सिंह के असली दस्तावेज के नंबर का इस्तेमाल किया. फोरेंसिक लैब द्वारा वॉल्यूम 25/ 166 में छेड़छाड़ की पुष्टि किये जाने के बाद जालसाजी कर करीब 200 एकड़ की खरीद बिक्री किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें