रांची : भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह झारखंड दौरे पर हैं. वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर पार्टी कमजोर रही है, उन बूथों को मजबूत बनाने को लेकर कवायद की जा रही है.
Advertisement
विस चुनाव की तैयारी का फीडबैक ले रहे सौदान
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह झारखंड दौरे पर हैं. वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर पार्टी कमजोर रही है, उन बूथों को मजबूत बनाने को लेकर कवायद की जा रही है. श्री सिंह फिलहाल संताल के दौरे पर हैं. […]
श्री सिंह फिलहाल संताल के दौरे पर हैं. वे 30 जुलाई तक संताल परगना में पड़नेवाली सभी 18 विधानसभा सीटों का जायजा लेंगे. साथ ही सदस्यता अभियान के बारे में भी जानेंगे. इसके अलावा संगठन की ओर से तय किये गये 23 बिंदुओं पर हुई प्रगति का भी जायजा लेंगे. गौरतलब है कि वर्तमान में भाजपा के पास विधानसभा की 43 सीटें हैं.
वहीं एनडीए के सहयोगी आजसू के पास तीन सीटें हैं. हालांकि, विकास मुंडा ने आजसू पार्टी छोड़ दी है. ऐसे में एनडीए के खाते में 45 सीटें हैं. वहीं 34 सीट झामुमो, कांग्रेस व अन्य दलों के पास है. चंद्रप्रकाश चौधरी व गीता कोड़ा के सांसद बन जाने के बाद इनकी सीट खाली है. वैसी सीटों पर खास कर रणनीति बनायी जा रही है.
साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी तीन विधानसभा सीटों पर काफी कम अंतर से चुनाव हारे थे. तोरपा में झामुमो के पौलुस सुरीन ने भाजपा के कोचे मुंडा को 43 मतों से हराया था. इसी प्रकार निरसा में मासस के अरुप चटर्जी ने भाजपा के गणेश मिश्रा को 1035 मतों से और जामा में झामुमो की सीता सोरेन ने भाजपा के सुरेश मुर्मू को 2708 मतों पर पराजित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement