Advertisement
रांची : स्मार्ट सड़कों के लिए पेड़ न काटें, पौधे भी लगायें
नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण, कहा रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को राजधानी में बन रहे स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि स्मार्ट रोड निर्माण के दौरान सड़कों के किनारे पहले से लगे पेड़ों को न काटा जाये. सड़क के निर्माण के बाद उसके दोनों […]
नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण, कहा
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को राजधानी में बन रहे स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि स्मार्ट रोड निर्माण के दौरान सड़कों के किनारे पहले से लगे पेड़ों को न काटा जाये. सड़क के निर्माण के बाद उसके दोनों तरफ पौधारोपण किया जाये. साथ ही यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि बाद में किसी भी कार्य के लिए सड़क को दोबारा काटा नहीं जायेगा और न ही यूटिलिटी डक्ट दोबारा तोड़ा जायेगा.
श्री सिंह ने निर्देश दिया कि डक्ट पर ढलाई से पहले उसकी पूरी सफाई होनी चाहिए. ड्रेनेज में भी पानी के बहाव के लिए लेबल की जांच कर ऊपर से कवर की ढलाई करें. स्मार्ट रोड निर्माण के बाद मुख्य मार्गों में हाइ स्पीड ट्रैफिक के व्यवधान से बचने के लिए जगह-जगह पर बस स्टॉप बनायें. सड़क के दोनों किनारे साइकिल लेन की व्यवस्था करें. स्मार्ट रोड निर्माण के बाद कहीं भी सड़क पर अस्त-व्यस्त स्थिति में इलेक्ट्रिक केबल लटकता हुआ नहीं दिखना चाहिए.
जुडको ने दिया पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन : जुडको की ओर से नगर विकास मंत्री को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिखाया गया. इस दौरा मंत्री को स्मार्ट रोड के प्रारूप, उसके फायदे और फीचर्स के बारे में बताया गया. मंत्री ने कहा की इस सड़क के निर्माण में इस्तेमाल किये जा रहे मटेरियल की गुणवत्ता जांच समय-समय पर कराये. जुडको के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक निर्माणाधीन स्मार्ट रोड वन के एक ओर काम तेजी से चल रहा है. दूसरी ओर सेना की जमीन है. सेना से बातचीत पूरी नहीं होने की वजह से एक ही तरफ काम हो रहा है. वहीं, बिरसा चौक से राजभवन तक जानेवाले स्मार्ट रोड नंबर 2 का काम तेज गति से चल रहा है. इसे हरमू नदी तक पूरा किया जायेगा. उसके आगे फ्लाइओवर निर्माण के बाद काम होगा.
निरीक्षण में ये लोग थे मौजूद : निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ साथ जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) राजीव कुमार वासुदेवा, स्मार्ट सिटी कारपोरेशन लिमिटेड के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, जुडको के जीएम अशोक प्रसाद, मंत्री के ओएसडी सुरेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement