Advertisement
रांची : राज्य के 1250 वित्त रहित स्कूल कॉलेजों में आज हड़ताल रहेगी
रांची : राज्य के वित्त रहित हाइस्कूल, इंटर कॉलेज और मदरसा व संस्कृत विद्यालयों में सोमवार को शैक्षणिक हड़ताल रहेगी. राज्य के लगभग 12500 स्कूल-कॉलेजों में पठन-पाठन बाधित रहेगा. रघुनाथ सिंह ने बताया कि मोर्चा अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है. आंदोलन के प्रथम चरण में 22 जुलाई को स्कूल-कॉलेजों में शैक्षणिक […]
रांची : राज्य के वित्त रहित हाइस्कूल, इंटर कॉलेज और मदरसा व संस्कृत विद्यालयों में सोमवार को शैक्षणिक हड़ताल रहेगी. राज्य के लगभग 12500 स्कूल-कॉलेजों में पठन-पाठन बाधित रहेगा. रघुनाथ सिंह ने बताया कि मोर्चा अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है.
आंदोलन के प्रथम चरण में 22 जुलाई को स्कूल-कॉलेजों में शैक्षणिक हड़ताल रहेगी. मोर्चा की मुख्य मांगों में इंटर कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों के लिए सेवा शर्त नियमावली बनाना, मदरसा व संस्कृत स्कूलों को दोगुना अनुदान देने के लिए स्लैब तय करना, भूमि भवन के नाम पर स्कूल-कॉलेजों की जांच बंद करना, नियमावली के अनुरूप अनुदान देना शामिल हैं.
आंदोलन के अगले चरण में 24 जुलाई को शिक्षक विधानसभा के समक्ष और नौ अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. 15 अगस्त के बाद राजभवन के समक्ष अनशन करेंगे और पांच सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. दो अक्तूबर को स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य अपने संस्थान में ताला बंद कर चाबी अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक को सौंप देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement