Advertisement
रांची : आइटीएम की ‘मेगाट्रोन’ टीम हैकेथॉन की फर्स्ट रनरअप बनी
रांची/ग्वालियर : दुनिया के सबसे बड़े ओपेन इनोवेशन मॉडल ’स्मार्ट इंडिया हैकेथन-2019’ में ग्वालियर के आइटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की टीम ने एक बार फिर परचम फहराया. हैकेथॉन की विजयी टीम मेगाट्रोन के लीडर अनिकेत कुमार ने बताया कि उन्होंने बुजुर्गों या दिव्यांगों द्वारा आम तौर पर उपयोग की जानेवाली छड़ी को मॉडिफाई किया. इस […]
रांची/ग्वालियर : दुनिया के सबसे बड़े ओपेन इनोवेशन मॉडल ’स्मार्ट इंडिया हैकेथन-2019’ में ग्वालियर के आइटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की टीम ने एक बार फिर परचम फहराया. हैकेथॉन की विजयी टीम मेगाट्रोन के लीडर अनिकेत कुमार ने बताया कि उन्होंने बुजुर्गों या दिव्यांगों द्वारा आम तौर पर उपयोग की जानेवाली छड़ी को मॉडिफाई किया.
इस छड़ी की मदद से वह अब बेफिक्र होकर सीढ़ियां चढ़-उतर सकेंगे. ‘डेवलपमेंट ऑफ मल्टीपर्पस एडजस्टेबल केन फॉर एल्डरली पीपुल’ मॉडल को मंत्रालय ने आगामी योजना के लिए चुन लिया है. टीम की उपलब्धि पर आइटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ दौलत सिंह चौहान और आइटीएम जीओआइ की डायरेक्टर डॉ मीनाक्षी मजूमदार ने हर्ष व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement