11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 30 शहरों में बिजली नेटवर्क का होगा कायाकल्प

रांची : झारखंड के 30 शहरों के बिजली वितरण नेटवर्क का कायाकल्प होगा. आरएपीडीआरपी स्कीम के तहत इन शहरों के लिए दो से तीन दिनों में निविदा जारी की जायेगी. इसकी सारी तैयारी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने कर ली है. करीब 1300 करोड़ की लागत से इन शहरों में विद्युत सुदृढ़ीकरण का काम […]

रांची : झारखंड के 30 शहरों के बिजली वितरण नेटवर्क का कायाकल्प होगा. आरएपीडीआरपी स्कीम के तहत इन शहरों के लिए दो से तीन दिनों में निविदा जारी की जायेगी. इसकी सारी तैयारी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने कर ली है. करीब 1300 करोड़ की लागत से इन शहरों में विद्युत सुदृढ़ीकरण का काम होगा.

क्या-क्या होगा

वितरण कंपनी के एमडी केके वर्मा ने बताया कि जिन शहरों में उपभोक्ताओं की आबादी अधिक है, वहां पावर सब स्टेशन बनाये जायेंगे. उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति करने के लिए ट्रांसफॉरमर की क्षमता बढ़ायी जायेगी. सब स्टेशनों में पांच एमवीए की जगह 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफारमर लगाये जायेंगे. वहीं वितरण ट्रांसफारमर जहां 100 केवीए के हैं वहां 200 केवीए के लगाये जायेंगे. साथ ही शहरों में हुकिंग रोकने के लिए कवर्ड एरियल बंच कंडक्टर लगाये जायेंगे. वहीं जिन उपभोक्ताओं के घर के अंदर किचन या अन्य स्थानों में मीटर लगे हुए हैं, उनके मीटर को बरामदे में लगाया जायेगा. ताकि मीटर रीडिंग में कोई परेशानी न हो. इस योजना के तहत बिजली बिल ऑनलाइन हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें