रांची : शहर में व्याप्त गंदगी व जलजमाव की समस्या दूर करने की मांग को लेकर आजसू पार्टी की ओर से सोमवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव किया गया. आजसू नेता संदीप वर्मा ने कहा कि आज पूरे शहर में कचरा फैला है. गली मुहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कचरे की बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. परंतु निगम अधिकारियों की अब तक नींद नहीं टूटी है.
बारिश व जलजमाव के कारण मक्खी मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. मात्र वीवीआइपी मुहल्ले में ही फॉगिंग की जा रही है. प्रतिनिधिमंडल ने सीइओ रामकृष्ण कुमार को ज्ञापन सौंपा.
एक घंटे जाम रही सड़क: निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व घेराव के कारण निगम के समक्ष की सड़क एक घंटे तक जाम रही. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शन को लेकर निगम में पुलिस बल को तैनात भी किया गया था.