13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आरडीसीआइएस ने बनाया जीपीएस ट्रैकर

चार महीने में इंजीनियरों ने किया विकसित, मालवाहक रेलगाड़ियों की हो पायेगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग रांची : रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील (आरडीसीआइएस, सेल रांची) ने बोकारो इस्पात संयंत्र के साथ मिलकर जीपीएस ट्रैकर प्रणाली विकसित की है. यह सिस्टम बोकारो इस्पात संयंत्र के उन महत्वपूर्ण मालवाहक रेलगाड़ियों में लगाया गया है, जो […]

चार महीने में इंजीनियरों ने किया विकसित, मालवाहक रेलगाड़ियों की हो पायेगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग
रांची : रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील (आरडीसीआइएस, सेल रांची) ने बोकारो इस्पात संयंत्र के साथ मिलकर जीपीएस ट्रैकर प्रणाली विकसित की है. यह सिस्टम बोकारो इस्पात संयंत्र के उन महत्वपूर्ण मालवाहक रेलगाड़ियों में लगाया गया है, जो संयत्र के लिए साइडिंग से कच्चा माल लाती हैं तथा कारखाने से उत्पादित इस्पात बाहर ले जाती हैं.
इससे पारदर्शिता आयेगी तथा और रेलवे को विलंब के लिए दी जानेवाली राशि में कमी आयेगी. इसके अलावा यह प्रणाली रेल लोको के पथ भटकाव, गति सीमा का उल्लंघन, अकारण ठहराव आदि की जानकारी देगी. वहीं कर्मियों को एसएमएस द्वारा सूचित कर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए सूचित करेगी.
आरडीसीआइएस, सेल के संचार प्रमुख उज्जवल भाष्कर ने बताया कि मोबाइल एप तथा वेब ब्राउजर दोनों में कार्यरत यह प्रणाली गूगल मैप में सभी मालवाहकों को ऑनलाइन प्रदर्शित करती है. इस स्वचालित प्रणाली के माध्यम से सालाना लगभग साठ हजार लीटर डीजल की बचत का अनुमान है. इस प्रणाली का विकास एवं कार्यान्वन आरडीसीआइएस के इंजीनियरों ने मात्र चार महीने में किया है. इसकी लागत मात्र 26 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें