12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष का ड्राफ्ट तैयार, बेटी की शादी और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए ले सकेंगे कर्ज

कैबिनेट को भेजा जायेगा प्रस्ताव, पूरी कर ली गयी प्रक्रिया रांची : पारा शिक्षक अब बेटी की शादी और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कल्याण कोष से कर्ज ले सकेंगे. यह राशि बिना ब्याज के दी जायेगी, जिसे आसान किस्तों में चुकाने की सुविधा मिलेगी. राज्य के पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष के […]

कैबिनेट को भेजा जायेगा प्रस्ताव, पूरी कर ली गयी प्रक्रिया
रांची : पारा शिक्षक अब बेटी की शादी और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कल्याण कोष से कर्ज ले सकेंगे. यह राशि बिना ब्याज के दी जायेगी, जिसे आसान किस्तों में चुकाने की सुविधा मिलेगी. राज्य के पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष के गठन का ड्राफ्ट फाइनल कर लिया गया है. इसे अब कैबिनेट को भेजा जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कल्याण कोष की क्लेम पॉलिसी को आम सभा की बैठक में अंतिम रूप दिया जायेगा.
वहीं, कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद कल्याण कोष का पंजीयन कराया जायेगा. कल्याण कोष के लिए सरकार एकमुश्त दस करोड़ रुपये देगी. इसके अलावा पारा शिक्षक अपनी ओर से 200 रुपये प्रति माह का अंशदान करेंगे.
राज्य में लगभग 65 हजार पारा शिक्षक हैं, ऐसे में प्रतिमाह एक करोड़ 30 लाख रुपये का अंशदान जमा होगा. सरकार द्वारा दी गयी राशि को खर्च नहीं किया जायेगा.जिससे आगे आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूती मिल सके. प्राप्त ब्याज से ही पारा शिक्षकों की मदद की जायेगी. इसके लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं.
बिना ब्याज का कर्ज, आसान किस्तों में चुकाने की सुविधा
कल्याण कोष के लिए सरकार देगी दस करोड़, यह राशि नहीं की जायेगी खर्च
इन परिस्थितियों में मिलेगी सहायता
सेवा काल में पारा शिक्षकों के निधन पर परिजन को मिलेगी अनुदान राशि
पारा शिक्षक को असाध्य रोग होने पर इलाज के लिए दी जायेगी राशि
बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पारा शिक्षक कल्याण कोष से ले सकेंगे सहायता
पारा शिक्षकों की बेटी की शादी के लिए भी कल्याण कोष से दी जायेगी राशि
पारा शिक्षक विशेष परिस्थिति में लोन ले सकेंगे
जिला और राज्यस्तर पर कल्याण कोष के संचालन के लिए बनेगी कमेटी
पारा शिक्षकों के कल्याण कोष के संचालन के लिए जिला व राज्य स्तर पर कमेटी गठित की जायेगी. जिलास्तरीय कमेटी डीइओ की अध्यक्षता में गठित होगी. पारा शिक्षक जिलास्तरीय कमेटी को अपना आवेदन देंगे. जिलास्तरीय कमेटी आवेदन की जांच कर राज्यस्तरीय कमेटी को भेजेगी. राज्य स्तर पर शिक्षा परियोजना के निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी कार्य करेगी. राज्यस्तरीय कमेटी की स्वीकृति के बाद पारा शिक्षकों को राशि दी जायेगी. कमेटी में पारा शिक्षक के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक और बीआरपी-सीआरपी को भी मिलेगा लाभ
कल्याण कोष में पारा शिक्षकों के अलावा कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी को भी इसका लाभ मिलेगा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी के लिए अलग से खाता का संचालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें