रांची : भगवान जगन्नाथ के विश्व प्रसिद्ध रथ मेला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ओड़िशा के पुरी के अलावा झारखंड की राजधानी रांची और खरसावां में भी भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं. रांची में गुरुवार को शाम चार बजे यह रथ यात्रा शुरू होगी. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास रथ खींचेंगें. इसके पहले, धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना सुबह पांच बजे से शुरू हो गयी.
सुबह चार बजे भगवान काे भाेग लगाया गया. इसके बाद पांच बजे से मंदिर के कपाट सबके लिए खोल दिये गये. भगवान जगन्नाथ के दर्शन शुरू हो गये. भक्त अपराह्न 2 बजे तक अपने इष्ट देव के दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद तीनों विग्रहों को रथारूढ़ किया जायेगा. रथ पर ही तीनों विग्रहों का शृंगार किया जायेगा. इसके बाद पूजा-अर्चना होगी और रथ यात्रा शुरू होने से पहले भगवान के सहस्रनाम का जाप किया जायेगा. इसके बाद भगवान का रथ मौसीबाड़ी के लिए रवाना होगा.
ज्ञात हो कि एक पखवाड़ा तक गर्भगृह में रहने के बाद बुधवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा भाई बलराम का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नेत्रदान हुआ था. इसके बाद भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जय-जय जगन्नाथ से मंदिर परिसर गूंजायमान हो गया.
मुख्यमंत्री श्री दास ने सुबह-सुबह ट्वीट कर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं और लोगों से अपील की कि वे भारी संख्या में रथ यात्रा में शामिल हों. श्री दास ने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर झारखंडवासियों की खुशहाली एवं समृद्ध जीवन की कामना करता हूं. आज मुझे रांची में रथ यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा. आपसे आग्रह है की भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हों. आप पर सदैव जगन्नाथ की कृपा बनी रहे.’
रथ यात्रा के कार्यक्रम
-सुबह 5.00 बजे से सर्वदर्शन सुलभ, जगन्नाथपुर मंदिर में.
-दोपहर 2.00 बजे मुख्य मंदिर में दर्शन बंद. इसके बाद सुदर्शन चक्र, लक्ष्मी, नरसिंह भगवान, गरुढ़ जी, बलराम, माता सुभद्रा व जगन्नाथ भगवान को एक-एक कर रथ के लिए प्रस्थान किया जायेगा.
-दोपहर 2.01 से 2.30 बजे तक विग्रहों का रथारूढ़ होना एवं शृंगार.
-दोपहर 2.31 से शाम 4.00 बजे तक श्री विष्णु लक्षार्चना पुजारी व श्रद्धालुओं द्वारा.
-शाम 4.01 बजे से 4.15 बजे तक जगन्नाथाष्टकम, विष्णु स्तुति व आरती होगी.
-शाम 4.16 बजे से 4.30 बजे तक जगन्नाथ जी पर अर्चित पुष्प मंदिर के खुले बदन वाले कार्यकर्ता संग्रह करेंगे.
-शाम 4.31 से शाम 6.00 बजे तक रथ का मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान एवं मौसीबाड़ी पहुंचना.
-शाम 6.01 बजे से शाम 7.00 बजे तक रथारूढ़ विग्रहों का सर्वदर्शन सुलभ.
-शाम 7.01 बजे से विग्रहों का रथ से मौसीबाड़ी मंदिर में प्रवेश कराया जायेगा.
-रात 8.00 बजे विग्रहों की मंगल आरती होगी.