गुजराती व्यवसायी मेनन के रिश्तेदार से दो करोड़ की
चंदन सोनार गिरोह का प्रमुख शूटर है अरविंद
रांची : गुजरात के व्यवसायी सोहैल हिंगोरा के रिश्तेदार सूरत निवासी रियाज मेनन से रंगदारी मांगने आरोप में गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने सुखदेव नगर पुलिस की मदद से अपराधी अरविंद राय को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी से शनिवार को हुई है. सुखदेवनगर पुलिस ने अरविंद राय को गुजरात क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी उसे रिमांड पर गुजरात ले जायेंगे.
एसएसपी प्रभात कुमार व सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अरविंद राय मूल रूप से वैशाली जिला के सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह चंदन सोनार गिरोह का प्रमुख शूटर है. अरविंद राय पूर्व में लव भाटिया अपहरण केस में जेल भी जा चुका है.
गुजरात क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर बीपी गामित ने बताया कि रियाज मेनन गुजरात के व्यवसायी सोहैल हिंगोरा का रिश्तेदार होने के साथ- साथ उनकी कंपनी में काम करता है. उनके पास पिछले वर्ष 22 दिसंबर को रवीश नाम से किसी अपराधी ने फोन किया था. फोन करने वाले अपराधी ने रियाज मेनन से रंगदारी के रूप में दो करोड़ रुपये की मांग की. यह कहते हुए कि सोहैल हिंगोरा अपहरण का जो केस है, उसे वह मैनेज कराने का प्रयास करें. इसके अलावा फिरौती के रूप में जो रुपये मिले थे, उसमें से अधिकांश रुपये खर्च हो चुके हैं. इसलिए फिर से दो करोड़ रुपये चाहिए. रुपये नहीं देने पर रियाज मेनन को जान से मारने की धमकी दी गयी. इंस्पेक्टर ने बताया कि इसकी रिपोर्ट क्राइम ब्रांच सूरत में दर्ज है.
गौरतलब है कि सोहैल हिंगोरा का पिछले वर्ष गुजरात से अपहरण हुआ था. फिरौती स्वरूप करोड़ों रुपये वसूले जाने के बाद सोहैल को मुक्त किया गया था.