11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स को एम्स जैसा बनाना है तो वैसी सुविधाएं व फंड भी दें

राजीव पांडेय, रांची : राज्य सरकार को रिम्स प्रबंधन ने आधारभूत संरचना, ओपीडी व वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या, बेड की संख्या, स्टाफ की स्थिति और बजट का पूरा ब्योरा सौंपा है. रिम्स ने बताया है कि एम्स को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने काफी प्रयास किया है. बेड की संख्या को […]

राजीव पांडेय, रांची : राज्य सरकार को रिम्स प्रबंधन ने आधारभूत संरचना, ओपीडी व वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या, बेड की संख्या, स्टाफ की स्थिति और बजट का पूरा ब्योरा सौंपा है. रिम्स ने बताया है कि एम्स को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने काफी प्रयास किया है. बेड की संख्या को 1600 से बढ़ाकर 2500 कर दिया है. वहीं, रिम्स की स्थिति 60 साल पहले की तरह ही है.

एम्स में वर्ष 2017-18 में 43,55,338 मरीजों को ओपीडी में परामर्श दिया गया. वहीं, रिम्स में 5,89,241 मरीजों का ओपीडी में इलाज किया गया. यानी ओपीडी के स्तर पर करीब 37,66,097 मरीज एम्स में ज्यादा देखे गये.
हालांकि, रिम्स प्रबंधन ने बताया है कि हमारे पास ओपीडी में 3,000 मरीजों की संख्या हो गयी है. अगर ओपीडी का विस्तार कर दिया जाये, तो रिम्स में मरीजों की संख्या वर्तमान से अधिक हो जायेगी. भर्ती मरीजों की बात की जाये, तो रिम्स की तुलना में हर साल एम्स में 1.66 लाख से ज्यादा मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाता है. एम्स में रिम्स के मुकाबले 1,000 बेड अधिक हैं.
एमबीबीएस सीटें कम होने से नहीं बढ़ रहे बेड
रिम्स प्रबंधन ने सरकार को बताया है कि एम्स के पास 2500 बेड हैं, जो एमबीबीएस सीट व सुपरस्पेशियलिटी विभाग के कारण हैं. अगर रिम्स में एमबीबीएस की 250 सीटें हो जायेंगी और कुछ नये सुपरस्पेशियलिटी विंग खुल जायें, तो करीब 500 बेड और बढ़ाये जा सकते है. सरकार को बताया गया है कि एम्स से कम बेड होने के बावजूद रिम्स में भर्ती मरीजों का औसत एम्स से 8 फीसदी ज्यादा है.
मुद्दे की बात
आधारभूत संरचना, सुविधाओं, सीटों और मैन पावर के मामले में एम्स से काफी पीछे है रिम्स
43.55 लाख मरीजों को परामर्श मिलता है हर साल एम्स में रिम्स में यह आंकड़ा मात्र 5.89 लाख
एम्स व रिम्स का तुलनात्मक अध्ययन
सुविधा एम्स रिम्स अंतर
स्थापना वर्ष 1956 वर्ष 1959(2002 में रिम्स बना)
बजट 3118 करोड़ 378 करोड़ 2740 करोड़
ओपीडी 43,55,338 5,89,241 37,66,097
बेड 2500 1500 1000
विभाग 42 33 9
टेक्निकल स्टाफ 689 164 525
सीनियर रेजीडेंट (डीएम) 466 2 464
सीनियर रेजीडेंट (एमसीएच) 676 1 675
सीनियर रेजीडेंट (नॉन-एकेडमिक) 300 38 262
नर्सिंग स्टाफ 1500 383 111

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें