रांची : झारखंड विकास महिला मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने बुधवार को रांची नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष शोभा यादव ने कहा कि बारिश का पानी संरक्षित करने की कोई योजना सरकार के पास नहीं है.
इस कारण वर्षा का पानी बर्बाद हो जाता है. इसी वजह से पानी की किल्लत हो रही है. श्रीमती यादव ने मांग की कि लोगों को पानी की किल्लत न हो, इसके लिए हर घर को सप्लाइ पाइपलाइन से जोड़ा जाये. उन्होंने मांग की कि मंगलवार को ही वार्ड-27 के पार्षद ने महिलाओं को धमकी दी थी. इसलिए आरोपी पार्षद पर अविलंब कानूनी कार्रवाई की जाये.