विधानसभा में दिये आश्वासनों का स्पीकर ने लिया हिसाब
रांची : विधानसभा में दिये गये आश्वासनों पर विभाग की ओर से लेखा-जोखा तैयार किया गया है. राज्य गठन से लेकर अब तक विधानसभा के 2524 आश्वासन विभागों में लंबित हैं. इन पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की सूचना विधानसभा को नहीं है. पिछले बजट सत्र के 86 आश्वासन लंबित हैं. शुक्रवार को स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने सरकारी आश्वासन समिति की बैठक बुलायी. इसमें विभाग वार आश्वासन पर कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी.
विभागीय सचिवों ने आश्वासनों पर कार्रवाई से संबंधित हिसाब स्पीकर को दिया. विभागीय रिपोर्ट के बाद कृत कार्रवाई प्रतिवेदन तैयार कर मॉनसून सत्र में रखा जायेगा. बैठक में कल्याण विभाग के सचिव एल खियांगते ने 101 आश्वासनों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट स्पीकर को दी. ग्रामीण विकास विभाग के 96 आश्वासन, उद्योग विभाग के लंबित 36 आश्वासनों पर सचिव हिमानी पांडेय ने स्थिति बतायी, वहीं सहकारिता विभाग के कुल आठ आश्वासनों पर सचिव केके सोन ने कार्य प्रगति बतायी.
छात्रओं को साइकिल वितरण पर उठाये सवाल : स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा छात्रओं के साइकिल वितरण के मामले में बीपीएल और एपीएल के बीच विभेद नहीं करने को कहा गया था. साइकिल का वितरण एसटी, एससी और बसी के छात्रओं को समान रूप से करने को कहा गया था. स्पीकर ने इसे लागू करने को कहा.