विधानसभा की एससी-एसटी कमेटी ने निजी स्कूलों को दिया निर्देश
रांची : विधानसभा की एसटी-एससी कमेटी ने निजी स्कूलों से वर्ष 2005 से 2014 तक स्कूल में एसटी-एससी छात्रों की सूची मांगी है. विधानसभा कमेटी ने निजी स्कूलों से जानना चाहा है कि उनके स्कूल में एसटी-एससी छात्रों का औसत क्या है, अब तक कितने छात्र पास हुए हैं. एसटी-एससी छात्रों के ड्रॉपआउट की भी संख्या बताने को कहा गया है. शुक्रवार को एसटी-एससी कमेटी के सभापति बंधु तिर्की और सदस्य रामचंद्र बैठा ने निजी स्कूलों के प्रबंधक-प्राचार्यो की बैठक बुलायी थी.
सभापति श्री तिर्की ने निजी स्कूलों से कहा कि वह सामुदायिक विकास का कार्यक्रम चलायें. ग्रामीण और कस्बे में चलने वाले निजी स्कूलों के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग संस्थान चला सकते हैं. इसमें गरीब छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायें. इसके साथ ही निजी स्कूलों से राज्य में शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सुझाव मांगे गये हैं. कमेटी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन अपने-अपने स्कूलों में छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए जिस तरह के कार्यक्रम चलाते हैं, उसे राज्य सरकार के समक्ष रखें. निजी स्कूलों के सुझाव से राज्य सरकार भी अपने स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था लागू कर पायेगी.
कमेटी ने ग्रामीण बैंकों के साथ भी बैठक की. ग्रामीण इलाके में चलाये जा रहे बैंकों को माइक्रो-लोन देने के लिए कहा गया. कमेटी ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने स्तर पर सर्वे कर बतायें कि ग्रामीण इलाके में वंचित जातियों को कितना लोन दिया है. सभापति ने बैंकों से ब्लॉक स्तर पर बैठक करने का निर्देश दिया. बैठक में राजधानी के दर्जनों स्कूल के प्रबंधक और प्राचार्य पहुंचे थे.