14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : समारोह में जुटे छह हजार किसानों को दिये गये प्रमाण पत्र

एक-एक कर महिला और पुरुष किसानों ने प्रधानमंत्री द्वारा भेजा गया संदेश पढ़ कर सुनाया रांची : खेलगांव होटवार में आयोजित प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान समारोह में करीब छह हजार किसान जुटे. राजधानी के करीब-करीब सभी प्रखंडों से आये किसानों को प्रधानमंत्री के संदेश के साथ दो-दो हजार रुपये एकाउंट में भेजे गये. मंच पर […]

एक-एक कर महिला और पुरुष किसानों ने प्रधानमंत्री द्वारा भेजा गया संदेश पढ़ कर सुनाया
रांची : खेलगांव होटवार में आयोजित प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान समारोह में करीब छह हजार किसान जुटे. राजधानी के करीब-करीब सभी प्रखंडों से आये किसानों को प्रधानमंत्री के संदेश के साथ दो-दो हजार रुपये एकाउंट में भेजे गये.
मंच पर सांकेतिक रूप से दो-दो हजार रुपये पाने का प्रमाण पत्र दिया गया. मंच पर आने वाले किसानों को सीएम ने मोबाइल में आया संदेश पढ़ने को कहा. एक-एक कर महिला और पुरुष किसानों ने प्रधानमंत्री द्वारा भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया. मुख्यमंत्री ने बाद में सभागार में बैठे किसानों से मोबाइल में अाया संदेश एक साथ दिखाने को कहा.
किसानों के साथ भोजन किया मुख्यमंत्री ने : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समारोह के बाद किसानों के साथ बैठकर खाने का आनंद लिया. किसानों के कुछ प्रतिनिधियों के साथ ही वीआइपी अतिथियों के खाने की व्यवस्था की गयी थी. किसानों के साथ राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह, विधायक राम कुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर और डॉ जीतू चरण राम के साथ-साथ बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल और रामकृष्ण मिशन के स्वामी भवेशानंद भी थे. समारोह में आये सभी किसानों के लिए खाने की व्यवस्था की गयी थी.
किसानों की लंबित राशि का भी भुगतान करें : सरयू राय
रांची़ जिन किसानों से उचित मूल्य एवं बोनस के आधार पर धान की खरीद 31 मार्च 2019 के पूर्व हो चुकी है, उनमें से 2838 किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान की कीमत व बोनस राशि का भुगतान लंबित है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि 30 मई को विभाग की मासिक बैठक में पदाधिकारियों से कहा था कि 10 जून तक राशि का भुगतान कर दें.
बैठक में दिये गये आंकड़े के अनुसार विभिन्न जिलों के 7185 किसानों का लगभग 83 करोड़ रुपये का भुगतान उस दिन तक लंबित था. इसके बाद 17 जून की मासिक बैठक में बताया गया था कि 3434 किसानों का लगभग 45 करोड़ रुपये का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. मंत्री ने कहा है कि किसान से खरीदे गये धान की कीमत व इस पर देय बोनस का भुगतान त्वरित गति से किया जाये.
सबसे अधिक रांची के किसानों को मिला लाभ
दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल पीएम किसान योजना के नोडल पदाधिकारी सह केंद्रीय संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने जानकारी दी कि दूसरी किस्त की राशि करीब 3.98 लाख किसानों के खाते में भेजी जा रही है. गोड्डा के 7955, गुमला 19619, हजारीबाग 22884, जामताड़ा 12539, खूंटी के 14225, कोडरमा के 3708, लातेहार के 14306, लोहरदगा के 11714, पाकुड़ के 26803, पलामू के 17354, रामगढ़ के 5986, रांची के 34631, साहेबगंज के 4726, सरायकेला के 10595, सिमडेगा के 6305 तथा पश्विमी सिंहभूम के 12303 किसानों को इसका लाभ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें