जेपीएससी पीटी की परीक्षा से सी सैट व्यवस्था हटाने की मांग
रांची : आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले गुरुवार को अलबर्ट एक्का चौक पर जेपीएससी अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन जेपीएससी पीटी की परीक्षा में सी सैट लागू करने के विरोध में किया गया. संघ के उपाध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि सी सैट से झारखंड के 90 फीसदी हिंदी, क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा बोलने वालों को परेशानी होगी.
संघ ने सरकार के समक्ष छह सूत्री मांग रखी है. इसमें, सी सैट को हटाने तथा पुराने सिलेबस के आधार पर छठी जेपीएससी परीक्षा लेने की मांग की गयी. अंग्रेजी को पीटी एवं मुख्य परीक्षा से हटाने, क्षेत्रीय तथा जनजातीय भाषा की परीक्षा दो सौ अंक की लेने, परीक्षा के लिए कट ऑफ डेट 2010 रखने की मांग की गयी है. साथ ही यूपीएससी की तर्ज पर जेपीएससी का भी परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग की गयी है.