रांची: झारखंड के 15 सरकारी और 11 निजी पोलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2013-14 में दाखिले के लिए 11 जून से पहले दौर की काउंसलिंग शुरू होगी. यह कांउसलिंग कॉमन मेरिट लिस्ट (सीएमएल) और कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के मेधा सूची की तर्ज पर होगी. 11 से 15 जून तक सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार होगा. इसके लिए सीएमएल के एक से लेकर 7639 रैंक होल्डरों को बुलाया गया है.
अनुसूचित जनजाति के चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 17 से 19 जून तक होगा. इसके लिए कैट की मेधा सूची में शामिल एक से 4373 रैंक होल्डरों को बुलाया गया है. अनुसूचित जाति के सफल 2320 छात्र-छात्रओं का साक्षात्कार 20 व 21 जून को होगा. वहीं सर्विस मेन कोटा के तहत भी 21 जून को ही काउंसलिंग ली जायेगी.
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा सभी रैंक होल्डरों से परीक्षा शुल्क भी लिया जायेगा. काउंसलिंग के दौरान सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को दो सौ रुपये का साक्षात्कार शुल्क देना होगा. वहीं एसटी और एससी संवर्ग के लिए यह शुल्क 150 रुपये तय किया गया है. काउंसलिंग के दौरान औपबंधिक रूप से सीट भी आवंटित की जायेगी.
पोलिटेक्निक संस्थानों में हैं कुल 6700 सीटें
राज्य के राजकीय और निजी पोलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न ट्रेड के 6175 सीटें हैं. इसके अतिरिक्त सर्विस मेन कोटा (एसएमक्यू), एमसीक्यू और टीएफडब्ल्यू कोटे की सीटें भी तय की गयी हैं. पोलिटेक्निक के विभिन्न पाठय़क्रमों में सामान्य जाति के लिए क्रमश: 1647 और 1444 सीटें हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए 1635, अनुसूचित जाति के लिए 63, बीसी-1 के लिए 494, बीसी-2 के लिए 321 सीटें तय की गयी हैं. एसएमक्यू कोटे के तहत 46 और एमसीक्यू के तहत 345 सीटें तय की गयी हैं.