रांची: संजीवनी बिल्डकॉन की ओर से जमीन-फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करनेवाले अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में समय पर गवाही हो सके, इसके लिए एक सेल का गठन किया गया है.
सेल का गठन विशेष अनुसंधान दस्ता (एसआइटी) की चीफ सह सीआइडी आइजी संपत मीणा के निर्देश पर हुआ है. उन्होंने इसकी जिम्मेवारी एसएसपी साकेत कुमार सिंह को दी है.
सीआइडी के अधिकारियों के मुताबिक संजीवनी से संबंधित मामलों का ट्रायल शुरू हो चुका है. इस संबंध में रांची जिला के विभिन्न थानों में करीब 32 मामले दर्ज हैं. मामले में श्याम किशोर गुप्ता सहित अन्य लोग जेल में हैं.