रांची/पिस्कानगड़ी/हटिया : धुर्वा डैम में नहाने के क्रम में दो छात्र डूब गये. मरनेवालों में धुर्वा साइड फाइव निवासी समींदर चौधरी के पुत्र पीयूष कुमार (14 वर्ष) व अरविंद सिंह के पुत्र आदित्य कुमार (14 वर्ष) शामिल हैं. आदित्य कुमार अरविंद एकेडमी में 10वीं का छात्र था व पीयूष कुमार संत थॉमस स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. घटना सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे की है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. आदित्य अपने घर का इकलौता चिराग था़ उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है़
Advertisement
धुर्वा डैम में दो छात्र डूबे, तीन दोस्तों के साथ नहाने गये थे पीयूष व आदित्य
रांची/पिस्कानगड़ी/हटिया : धुर्वा डैम में नहाने के क्रम में दो छात्र डूब गये. मरनेवालों में धुर्वा साइड फाइव निवासी समींदर चौधरी के पुत्र पीयूष कुमार (14 वर्ष) व अरविंद सिंह के पुत्र आदित्य कुमार (14 वर्ष) शामिल हैं. आदित्य कुमार अरविंद एकेडमी में 10वीं का छात्र था व पीयूष कुमार संत थॉमस स्कूल में 10वीं […]
पीयूष व आदित्य अपने तीन अन्य दोस्त हर्ष कुमार, आलोक उपाध्याय व अमन शेखर के साथ सोमवार की सुबह बाइक से धुर्वा डैम में नहाने पहुंचे. नहाने के क्रम में पीयूष व आदित्य गहरे पानी में चले गये. जबकि हर्ष, आलोक व अमन किनारे में नहा रहे थे.
पीयूष व आदित्य जब डूबने लगे, तो दोस्तों ने अगल-बगल नहा रहे लोगों को आवाज देकर बुलाया. जब तक लोग पहुंचे, दोनों डूब चुके थे. इसके बाद इसकी सूचना नगड़ी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया. टीम ने दोनों शव को पानी से निकाला. घटना की सूचना पर पीयूष व आदित्य के परिवारवाले भी डैम पहुंचे थे.
नारी उत्थान मंच ने परिजनों की दी सांत्वना : नारी उत्थान मंच की नीलम चौधरी, सीमा सिंह व अनुपमा कुमारी ने मृतकों के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. मंच ने धुर्वा डैम में आये दिन डूबने की घटना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन से चेतावनी बोर्ड लगाने व सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था करने की मांग की है.
आदित्य अरविंद एकेडमी व पीयूष संत थॉमस स्कूल में 10वीं का छात्र था
दोनों छात्र रांची में अपने संबंधी के घर में रह कर पढ़ाई कर रहे थे
दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है
आदित्य मामा व पीयूष मौसी के घर में रह रहा था
आदित्य अपने मामा धीरज सिंह के घर में रह कर पढ़ाई करता था. आदित्य की नानी ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे अमन शेखर मेरे घर आया था. उसने आदित्य से कहा कि चलो घूम कर आते हैं. इसके बाद दोनों पीयूष के घर गये. वहां से सभी डैम चले गये. बाइक अमन शेखर की थी. वहीं पीयूष कुमार सेक्टर टू में अपनी मौसी के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा था. धुर्वा डैम के मछुआरों ने बताया कि रविवार को भी तीन-चार दोस्त डैम में नहाने के लिए आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement