बुंडू : बुंडू थाना क्षेत्र के नवाडीह टोली निवासी संजय महतो (29 वर्ष) की मौत पोल पर तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने से हो गयी. वह बिजली मिस्त्री का काम करता था. घटना शनिवार शाम लगभग 5.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार संजय एदलहातु गांव में पोल पर चढ़ कर टूटे हुए तार को जोड़ रहा था.
इसके लिए शट डाउन लिया गया था. लेकिन कार्य के दौरान ही बिजली चालू कर दी गयी. जिससे संजय करंट की चपेट में आ गया. कुछ देर बाद उसका शरीर पोल से नीचे पर आ गिरा. वहां मौजूद लोग आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तार जोड़ने के क्रम में ही किसी ने विभाग में फोन कर बिजली चालू करने की सूचना दे दी. जिसके बाद बिजली चालू कर दिया गया.
ग्रामीणों ने तार टूटने के बाद विभाग से लाइन काटने व बिजली मिस्त्री भेजने का आग्रह किया था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ रांची-टाटा मार्ग धुर्वा मोड़ चौक के समीप जाम कर दिया. जामकर्ता बिजली चालू करनेवाले कनीय अभियंता, सहायक अभियंता पर हत्या का मामला दर्ज करने, मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी देने तथा विभाग के अधिकारियों को जाम स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर विधायक विकास कुमार मुंडा, डीएसपी अशोक कुमार, थानेदार इंस्पेक्टर राजकुमार यादव, बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, सीओ राजीव कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था.