11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहबाब हत्याकांड : हत्या की बात स्वीकार की आरोपियों ने

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक के समीप आठ मई की देर रात मो अहबाब की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के आरोपी धर्मेंद्र सिंह और शशि से रविवार को पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की. पहले तो दोनों आरोपियों ने पुलिस को भटकाने का प्रयास किया. काफी देर तक इधर-उधर की […]

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक के समीप आठ मई की देर रात मो अहबाब की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के आरोपी धर्मेंद्र सिंह और शशि से रविवार को पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की. पहले तो दोनों आरोपियों ने पुलिस को भटकाने का प्रयास किया. काफी देर तक इधर-उधर की बात बताते रहे, लेकिन बाद में पुलिस की पूछताछ के सामने टूट गये और हत्या में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली.

शशि ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र के पास हथियार था. विवाद के बाद वह हथियार लेकर आया और अहबाब को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनाें वहां से भाग निकले.
धर्मेंद्र ने पुलिस को हथियार फेंकने की भी जानकारी दी. हालांकि दोनों ने हत्याकांड में किसी अन्य की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को नहीं दी है. पुलिस पूछताछ के आधार पर हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है.
उल्लेखनीय है कि हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. लोगों ने सड़क जाम कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में धर्मेंद्र और शशि के खिलाफ अरगोड़ा थाना में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.
लेकिन अरगोड़ा थाना की पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी. क्योंकि दोनों आरोपियों ने भागने के बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया था. इस वजह से पुलिस को दोनों के ठिकाने के बारे में सुराग भी नहीं मिल पा रहा था.
जब पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बढ़ाने लगी, तब कुछ दिन पूर्व दोनों आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए शनिवार को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें