11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : चौथे चरण के चुनाव को लेकर 1486 लाइसेंसी हथियार जमा, 11 लाइसेंस रद्द

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि 19 मई को राजमहल(एसटी), दुमका (एसटी) और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए चुनाव होना है. इन चारों सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर 1486 लाइसेंसी हथियार जमा किये गये हैं. जबकि 11 हथियारों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं और 2 लाइसेंसी हथियार का सुराग […]

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि 19 मई को राजमहल(एसटी), दुमका (एसटी) और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए चुनाव होना है. इन चारों सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर 1486 लाइसेंसी हथियार जमा किये गये हैं. जबकि 11 हथियारों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं और 2 लाइसेंसी हथियार का सुराग नहीं मिल पाया है.

इसके अंतर्गत साहेबगंज जिले में 191, पाकुड़ में 66, दुमका में 200, गोड्डा में 365, जामताड़ा में 194 और देवघर में 470 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं. वहीं, जामताड़ा जिले में 11 लोगों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं.

सुविधा एप्प पर मिले 6188 आवेदन, 4146 को स्वीकृति

श्री खियांग्ते ने बताया कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के सिलसिले में अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों द्वारा रैली, आमसभा, हेलीपैड निर्माण और अस्थायी पार्टी कार्यालय आदि खोलने के लिए सुविधा एप्प पर कुल 6188 आवेदन मिले थे. इनमें से 4146 आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया था. जबकि, 1801 आवेदनों को निरस्त और 128 आवेदनों को रद कर दिया गया.

ज्ञात हो कि चतरा में 674, धनबाद में 336, दुमका में 181, गिरिडीह में 493, गोड्डा में 839, हजारीबाग में 192, जमशेदपुर में 600, खूंटी में 284, कोडरमा में 641, लोहरदगा में 242, पलामू में 658, राजमहल में 609, रांची में 289 और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के लिए 150 आवेदन सुविधा एप्प के माध्यम से मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें