रांची : शिव मंडा पूजा समिति द्वारा गाड़ी होटवार में फूलखुंदी व जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर भक्ति की शक्ति दिखायी. इसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ. इससे पूर्व सुबह को लोटन सेवा हुई, जिसमें भक्तों ने लेट कर मंदिर की परिक्रमा की. भोक्ताओं ने गणमान्य लोगों के ललाट पर भभूत लगा कर आशीर्वाद दिया. होड़न सेवा भी हुई़
Advertisement
भक्ति की शक्ति : दहकते अंगारों पर नंगे पांव चले श्रद्धालु
रांची : शिव मंडा पूजा समिति द्वारा गाड़ी होटवार में फूलखुंदी व जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर भक्ति की शक्ति दिखायी. इसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ. इससे पूर्व सुबह को लोटन सेवा हुई, जिसमें भक्तों ने लेट कर मंदिर की परिक्रमा की. भोक्ताओं ने गणमान्य […]
भजन संध्या में ‘जय भोले नाथ की गूंज : रात 10 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें ‘जय भोले नाथ बाबा, ओेम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय..’, ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है..’, ‘तेरा जगराता मां..’, व अन्य भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबा दिया.
इन भजनों को देवी जागरण मंडली की पायल बनारसी, देवश्री विष्णु, दिव्या रानी, जया व अन्य ने स्वर दिया. वहीं दारा महंत, सुनील, विकास, जीतू व अन्य कलाकारों ने संगीत की संगत दी. रात 12 बजे से छऊ नृत्य की प्रस्तुति हुई़
श्रद्धालु बोले : मंदिर में मांगी गयी हर मन्नत होती है पूरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मान्यता है कि इस मंदिर में मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है. मंदिर का निर्माण 1874 में हुआ, पर इससे काफी पहले से यहां पूजा होती थी. यहां पूजा करने के लिए दूर-दूर से लोग आते है़ं
मंडा पूजा के आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष जागरण कच्छप, आदित्य कुमार, सतीश महतो, दिनेश नायक, श्याम भोगता, चरकू महतो, काली ठाकुर, सुकेश तिवारी, महावीर ठाकुर, दुर्गा ठाकुर, महावीर लोहरा व अन्य ने योगदान दिया. शनिवार को शाम चार बजे से यहां झूलन का कार्यक्रम होगा. रात नौ बजे से नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement