रांची : तेनुघाट के यूनिट नंबर एक से शनिवार से उत्पादन शून्य हो गया. इस कारण राज्य में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. इस यूनिट के बंद हो जाने से राज्य में 150 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी. इस कमी को पूरा करने के लिए बिजली की कटौती की जा रही है. हटिया ग्रिड को दिन में 60 से 90 मेगावाट व शाम में सात बजे से 100 मेगावाट और नामकुम ग्रिड को मात्र 70 मेगावाट बिजली मिल रही थी. इस कारण दोनों ग्रिडों से अधिकतर सब-स्टेशन को बिजली कटौती करने को कहा गया है.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि ठीक होने में दो से तीन दिनों का समय लग सकता है.वहीं यूनिट नंबर दो से 170 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. वहीं पतरातू से भी मात्र 35 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि यहां के यूनिट नंबर दस से रविवार को दिन में दस बजे के बाद से उत्पादन शुरू हो जाने से स्थिति में थोड़ी सुधार हो जायेगी.
वहीं रांची के कई इलाके में दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण व बारिश के कारण कई इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित थी. पिस्का मोड़ में तार टूट जाने के कारण एक घंटे तक पिस्का मोड़ फीडर से बिजली बंद थी. मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी के समीप भी उपभोक्ताओं ने दिन में कई बार बिजली आने जाने की शिकायत की है. इसके अलावा कई इलाकों में लाइन का मरम्मत किये जाने के कारण बिजली गुल रही.