रांची : नगर विकास विभाग राज्य के सभी शहरी निकायों में टाउन प्लानर की नियुक्ति करेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. सभी निकायों में कुल 142 टाउन प्लानर, सहायक व सहचर्य टाउन प्लानर और सहायक अभियंताओं की नियुक्ति करने का प्रस्ताव बनाया गया है. इसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजने की तैयारी चल रही है. फिलहाल राज्य में टाउन प्लानरों के केवल 10 पद स्वीकृत हैं.
जबकि 44 पद सहायक और सहचर्य टाउन प्लानरों के लिए स्वीकृत किये गये हैं. फिलहाल, राजधानी को छोड़ कर राज्य के किसी अन्य निकाय में टाउन प्लानर के पद पर किसी योग्य व्यक्ति की बहाली नहीं की जा सकी है.